हमीरपुरः एनजीओ भवन हमीरपुर के सभागार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश के अराजपत्रित कर्मचारी संघ के त्रैवार्षिक चुनाव राकेश पूरी तहसील कल्याण अधिकारी सुजानपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुए. इस दौरान सर्व सहमति से चेतराम को अध्यक्ष, जगजीत सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पवन कुमार को महासचिव, अनिल कुमार को उपाध्यक्ष, अरुण कुमार को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष चेतराम ने कार्यकारिणी के जनरल हाउस की सहमति से संक्षिप्त कार्यकारिणी की घोषणा की. जिसमें पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कालिदास को मुख्य सलाहकार, संजय मेहरा को संगठन सचिव, विनोद कुमार को संयुक्त सचिव, धनीराम, रेखा देवी, अनूप कुमार को संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया. नवनियुक्त अध्यक्ष चेतराम ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों को सरकार के समक्ष रखने का भरपूर प्रयास किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि संघ हमेशा से कर्मचारी हितों के लिए कार्य करता आया है और भविष्य में भी यह कार्य जारी रहेगा. उनका कहना है कि पहले में भी संघ के पदाधिकारियों ने बेहतर कार्य किया है और भविष्य में सभी कर्मचारी नेताओं को साथ लेकर संगठन कार्य करेगा ताकि कर्मचारी हितैषी कार्य सुचारू रूप से किए जा सकें. पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने पदभार संभालने के बाद जिम्मेदारियों के लिए आभार व्यक्त किया है और भविष्य में बेहतर कार्य करने की उम्मीद भी जताई है.
ये भी पढे़ं- हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, वर्क चार्ज सर्विस को पेंशन के लिए आंकने के आदेश
ये भी पढ़ें- शिमला में बिना मास्क घूमते दिखे पर्यटक, पुलिस कर्मी भी रहे नदारद