हमीरपुर: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने लेबोरेटरी असिस्टेंट और सुपरवाइजर समेत 6 विभिन्न पोस्टकोड की भर्ती परीक्षाओं के परीक्षा केंद्रों में बड़ा बदलाव किया है. पोस्टकोड 778 लेबोरेटरी असिस्टेंट की शिमला, हमीरपुर, मंडी और धर्मशाला के परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है. अब यह परीक्षा 29 नवंबर यानि रविवार को हमीरपुर में ही होगी.
परीक्षा केंद्रों में आंशिक बदलाव
वहीं, 6 दिसंबर को शिमला, हमीरपुर, मंडी और धर्मशाला में पोस्ट कोड 775 मत्स्य पालन उप निरीक्षक की आयोजित की जाने वाली परीक्षा अब शिमला और हमीरपुर जिले के परीक्षा केंद्र पर होगी. 6 दिसंबर को शाम के सत्र में आयोजित की जाने वाली सुपरवाइजर पोस्ट कोड 782 की छंटनी परीक्षा हमीरपुर में होगी. पहले यह परीक्षा शिमला और हमीरपुर में होनी थी.
पोस्टकोड 777 फार्मासिस्ट एलोपैथी की 12 दिसंबर को हमीरपुर और शिमला में होने वाली परीक्षा अब हमीरपुर में होगी. पोस्टकोड 773 जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर की 22 दिसंबर को हमीरपुर और शिमला में होने वाली परीक्षा के लिए अब शिमला, हमीरपुर, मंडी और धर्मशाला में होगी. इसके लिए 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पोस्टकोड 803 क्लर्क के पदों के लिए 27 दिसंबर को होने वाले परीक्षा के लिए अब हमीरपुर कांगड़ा मंडी और शिमला में परीक्षा केंद्र बनाए हैं.
अभ्यर्थियों की दी गई जानकारी
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर का कहना है कि विभिन्न पोस्टकोड के परीक्षा केंद्रों में आंशिक बदलाव किया गया है. इस बारे में अभ्यर्थियों को समय पर सूचना भेज दी गई है.