हमीरपुर: जिला हमीरपुर के ग्राम पंचायत मनसाई के ब्रांजड गांव (fire in gram panchayat Mansai) में एक पशुशाला (cattleshed fire in hamirpur) आग की भेंट चढ़ गई. आगजनी में संबंधित परिवार को करीब 2,80,000 का नुकसान हुआ है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रांजड गांव में अचानक पशुशाला में आग लग गई. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की भरसक कोशिश, लेकिन पशुशाला में रखी सूखी घास के चलते देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया. आगजनी की घटना में पशुशाला के अंदर रखी हुई हजारों रुपये की घास तथा इमारती लकड़ी जलकर स्वाह हो गई. पटवारी ने नुकसान का आंकलन 2,80,000 रुपये किया है.
वहीं, इस बारे में ग्राम पंचायत मनसाई के उप प्रधान अमनदीप (gram panchayat mansai) का कहना है कि पीड़ित परिवार की यथासंभव सहायता की जाएगी. परिवार बीपीएल श्रेणी से संबंध रखता है तथा अश्विनी कुमार दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से भी मांग की है कि पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता की जाए.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में वॉकथॉन प्रतियोगिता का आयोजन, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर रहे मौजूद