हमीरपुर: जिले की नौ ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को उपचुनाव हुए. इस दौरान सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक मतदान हुआ. मतों की काउंटिंग के बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने की.
ग्राम पंचायत मक्कड़ के प्रधान पद के चुनाव में नीरज शर्मा ने एकतरफा मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी तरसेम सिंह को 586 मतों से हराया. नीरज को 1305 मतों में से 938 मत मिले. जबकि तरसेम को 352 मत मिले. यहां 15 मत अमान्य घोषित हुए. पंचायत में कुल 69 फीसदी मतदान हुआ. यहां दो कोरोना संक्रमितों ने भी मतदान किया.
उधर, ग्राम पंचायत धरोग में हुए उपप्रधान पद के उपचुनाव में राजेश कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी सुरेंद्र को 49 मतों से हराया. राजेश को 424 जबकि सुरेंद्र को 375 मत मिले. अन्य प्रत्याशियों में चंद्रशेखर को 233, अनिल को 115, विपन को नौ और अजय को महज एक मत मिला.
इनके अलावा ग्राम पंचायत सराहकड़ के वार्ड नंबर एक में राकेश कुमार, ग्राम पंचायत पुरली के वार्ड नंबर दो में सपना देवी, ग्राम पंचायत मण के वार्ड नंबर चार में प्रदीप कुमार, ग्राम पंचायत दंगड़ी के वार्ड नंबर तीन में रमेश कुमार, ग्राम पंचायत मनसाई के वार्ड नंबर सात में मोती राम, ग्राम पंचायत रोंही के वार्ड नंबर पांच में नरोत्तम चंद और ग्राम पंचायत दरोगण पति कोट के वार्ड नंबर आठ में बलदेव सिंह पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए हैं.
बता दें कि मनसाई पंचायत के वार्ड सात में वार्ड सदस्य के लिए हुए रोचक मुकाबले में मोतीराम ने अपने प्रतिद्वंदी जगदीश को महज एक मत से पराजित किया. मोतीराम को 53 जबकि जगदीश को 52 मत मिले. उधर, जिले में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई. पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि जिले के मतदान केंद्रों में 50 पुलिस व होमगार्ड के जवान तैनात थे. कहीं से भी हंगामे यह अन्य अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.