ETV Bharat / city

छात्रों को राहत: हमीरपुर में खुलेंगे बुक स्टोर, अधिसूचना जारी - हमीरपुर में स्टेशनरी खुली रहेगी

डीसी हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला में स्टेशनरी इत्यादि की बिक्री से संबंधित पुस्तकों की दुकानें सुबह तीन घंटे खुली रहेंगी. डीसी ने प्रात: 7 बजे से 10 बजे तक खुली रखने के आदेश जारी किए हैं.

mini secretariat hamirpur
मिनी सचिवालय हमीरपुर
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 8:58 PM IST

हमीरपुर: कोरोना संकट के बीच पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा है. प्रदेश में शैक्षणिक संस्थान भी कोरोना संकट की वजह से बंद है. इससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है. ऐसे में प्रशासन ने छात्र-छात्राओं को थोड़ी राहत दी है. जिला हमीरपुर में बुक स्टोर शनिवार से खुलेंगे.

हालांकि बुक स्टोर खुलने का समय सुबह 7 से 10 बजे तक ही रहेगा लेकिन जिला प्रशासन के इस निर्णय से विद्यार्थियों को राहत मिलेगी. जिला प्रशासन हमीरपुर ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है. डीसी हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला में स्टेशनरी इत्यादि की बिक्री से संबंधित पुस्तकों की दुकानें सुबह तीन घंटे खुली रहेंगी.

डीसी ने प्रात: 7 बजे से 10 बजे तक खुली रखने के आदेश जारी किए हैं. इस फैसले से छात्र वर्ग को लाभ पहुंचेगा. यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं और पूरे हमीरपुर जिला में आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे. उन्होंने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने को कहा है.

ये भी पढ़ें: नगर परिषद और फायर ब्रिगेड ने शहर को किया सेनिटाइज, SDM ने लोगों से की ये अपील

हमीरपुर: कोरोना संकट के बीच पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा है. प्रदेश में शैक्षणिक संस्थान भी कोरोना संकट की वजह से बंद है. इससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है. ऐसे में प्रशासन ने छात्र-छात्राओं को थोड़ी राहत दी है. जिला हमीरपुर में बुक स्टोर शनिवार से खुलेंगे.

हालांकि बुक स्टोर खुलने का समय सुबह 7 से 10 बजे तक ही रहेगा लेकिन जिला प्रशासन के इस निर्णय से विद्यार्थियों को राहत मिलेगी. जिला प्रशासन हमीरपुर ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है. डीसी हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला में स्टेशनरी इत्यादि की बिक्री से संबंधित पुस्तकों की दुकानें सुबह तीन घंटे खुली रहेंगी.

डीसी ने प्रात: 7 बजे से 10 बजे तक खुली रखने के आदेश जारी किए हैं. इस फैसले से छात्र वर्ग को लाभ पहुंचेगा. यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं और पूरे हमीरपुर जिला में आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे. उन्होंने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने को कहा है.

ये भी पढ़ें: नगर परिषद और फायर ब्रिगेड ने शहर को किया सेनिटाइज, SDM ने लोगों से की ये अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.