हमीरपुरः भारतीय मजदूर संघ जिला हमीरपुर की बैठक तिलक राज शर्मा की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिला के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया. अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों ने सरकार से पुरानी पेंशन को तुरंत प्रभाव से बहाल करने की मांग की.
बैठक में सातवें पे कमीशन को लागू करना, आऊट सोर्स कर्मियों के लिए स्थाई नीति बनाने, विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने तथा अस्थाई कर्मचारियों को केंद्र सरकार की नीतियों के अनुसार कम से कम 18 हजार रुपये वेतन दिए जाने की बात रखी.
वहीं, मांग की गई कि एचआरटीसी नई बसें खरीदे, आंगनबाड़ी व आशा वर्कर को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए. साथ ही मजदूर संघ ने बेलदारों की भर्ती न करने पर सरकार के फैसले को भी गलत ठहराया.
बता दें की जिलाध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने कहा कि बेलदारों की भर्ती से बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. वहीं, उन्होंने कहा की सरकार को निर्णय परिस्थितियों व हालात ध्यान में रखकर लेने चाहिए.