हमीरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्म सप्ताह के उपलक्ष्य में मंगलवार को सुजानपुर भाजपा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. सिविल अस्पताल सुजानपुर में आयोजित इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने दीप प्रज्वलन करके किया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने सेवा सप्ताह के चलते बाल आश्रम पहुंचकर यहां जीवन बसर कर रहे छोटे बच्चों को फल भी वितरित किए.
संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि रक्तदान महादान की संज्ञा में आता है. आपका दिया गया खून किसी की जान बचाने के काम आता है जो सबसे बड़ा पुण्य का काम है इसलिए रक्तदान को महादान जीवनदान भी कहा जाता है.
उन्होंने कहा कि जब भी मौका मिले रक्तदान अवश्य करें रक्तदान करने से किसी भी तरह की कोई बीमारी या कमजोरी शरीर में नहीं आती बल्कि शरीर स्वस्थ रहता है उन्होंने बताया सेवा ही समर्पण के उद्देश्य से पूरे देश में विशेष अभियान चलाया गया है जो आगामी 7 अक्टूबर तक चलेगा.
रोजाना सेवा ही समर्पण भाव के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इसे अपने अपने तरीके से मना रहे हैं सुजानपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है इस रक्तदान शिविर को कामयाब बनाने के लिए जो भी अपना योगदान दे रहे हैं जिसमें सबसे पहले रक्तदान करने वाले वीर योद्धा मेडिकल स्टाफ डॉक्टर और आयोजन करता है सभी बधाई के पात्र हैं.
इससे पहले सिविल अस्पताल पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का भाजपा मंडल अध्यक्ष विरेंद्र ठाकुर जिला परिषद कैप्टन रंजीत सिंह उपाध्यक्ष अंकुश गुप्ता महामंत्री अनिल श्यामा पवन शर्मा मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर जगन कटोच अजय रिन्टू कपिल शामा भाजपा मंडल पदाधिकारी शहरी इकाई पदाधिकारी महिला मोर्चा युवा मोर्चा पंचायत प्रतिनिधियों हस्पताल में कार्यरत मेडिकल स्टाफ आदि ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
ये भी पढ़ें- मंडी के एक बोर्डिंग स्कूल में 40 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, सभी को किया गया आइसोलेट