हमीरपुर: जिला में हार के बावजूद शहर की सियासत के दिग्गज कहे जाने वाले दीप बजाज सोमवार हमीरपुर शहर में भाजपा के जश्न में अग्रिम पंक्ति में दिखे. बीजेपी समर्थित प्रत्याशी घोषित होने के बावजूद वार्ड नंबर चार से इस बार उन्हें आजाद प्रत्याशी से हार का सामना करना पड़ा
लेकिन जश्न की रैली में भाजपा उन्हें नहीं भूली. रैली में एकजुटता का संदेश देते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ ही विधायक नरेंद्र ठाकुर ने दीप बजाज को जश्न की रैली में खूब मान सम्मान दिया.
हमीरपुर नगर परिषद के अध्यक्ष तय
नगर परिषद हमीरपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास और उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज के साथ ही दीप बजाज भी भाजपा विधायक के साथ जश्न की रैली में अग्रिम पंक्ति में नजर आए. ऐसे में अब शहर भर में चर्चा है कि सियासी समीकरणों को साधते हुए आखिरकार भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर ने नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष तय किये हैं.
सभी ने किया निर्णय का समर्थन
भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन करना चुनौती पूर्ण था, लेकिन सभी लोगों के सुझाव के बाद यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी पार्षद पढ़ लिखे हैं, लेकिन सबको यह भी मालूम है कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दो ही लोग बनेंगे. नौ पार्षदों ने उनसे मुलाकात की है. सभी इस निर्णय के समर्थन में है.
निर्णय बेहद चुनौती पूर्ण
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने माना है कि यह निर्णय बेहद ही चुनौती पूर्ण था, लेकिन सियासी समीकरणों को साधने में भाजपा और स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर कुछ हद तक कामयाब रहे हैं. हालांकि भाजपा के जश्न से कुछेक पार्षदों ने दूरी बनाई थी, इसमें भाजपा समर्थित कुछ नवनिर्वाचित पार्षद भी शामिल थे, लेकिन एक बड़े धड़े को एकजुट करने में विधायक नरेंद्र ठाकुर सफल माने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: चुनाव लड़ने से चुनाव जीतने-जीताने तक, देवभूमि की महिलाएं हैं अव्वल