हमीरपुर: हमीरपुर भाजपा डल के नवनियुक्त अध्यक्ष रमेश शर्मा ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. नई कार्यकारिणी में 13 पदाधिकारियों व 30 सदस्यों को शामिल किया गया है.
रमेश शर्मा ने बताया कि सुरेश सोनी व रजेश गौतम को मंडल का महांमत्री नियुक्त किया गया, जबकि संजीव ठाकुर, सुरेश बजाज, अनिल शर्मा व मीना जसवाल को उपाध्यक्ष बनाया गया है. उन्होंने बताया कि मंडल प्रवक्ता नीतिन पटियाल व मीडिया प्रभारी विक्रम बन्याल होंगे.
रमेश शर्मा ने बताया कि सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ परामर्श कर संतुष्ट कार्यकारिणी बनाई गई है और पार्टी के लिए कार्य करने वाले कर्मठ कार्यकर्ताओं को इसमें तवज्जों दी गई है.