हमीरपुर: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. राजनीतिक पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर व्यक्तिगत हमले करने से भी नहीं चूक रहे हैं. अब हमीरपुर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर को बीजेपी नेताओं ने आडे़ हाथों लिया है.
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा चुनाव प्रभारी एवं पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा ने कहा कि प्रदेश का जन-जन गवाह है कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए टीडी की लकड़ी के लिए लोगों को महरूम कर दिया था. उस समय अखबारों के सुर्खियों में लेख छपते थे कि लोगों को श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करने के लिए भी लकड़ी नहीं मिल रही है. लेकिन कांग्रेस पार्टी की सरकार कानों में तेल डाल कर बैठी रही.
बता दें कि रामलाल ठाकुर ने हमीरपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में धूमल पर व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा था कि विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद धूमल सठिया गए हैं और कोमा में चले गए हैं.