ETV Bharat / city

छात्रों को घर-घर जाकर बांटी किताबें, मिड डे मील के चावल भी किए वितरित - mid day meal distributed in bhaoranj

उपमण्डल भोरंज के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज के अध्यपकों ने मंगलवार को बच्चों के घर-घर जाकर उनकी पाठ्य पुस्तकें और मिड डे मील वितरित किया. वहीं, लॉकडाउन के चलते बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन करवाई जा रही है.

books distributed in bhoranj
books distributed in bhoranj
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 9:01 PM IST

हमीरपुर/भोरंजः कोरोना वायरस की महामारी के चलते पूरे प्रदेश में कर्फ्यू व लॉकडॉउन लागू है. इससे स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थान बंद पड़े हुए हैं. ऐसे में बच्चो की पढ़ाई ऑनलाइन करवाई जा रही है, लेकिन बच्चों के पास पुस्तकें न होने से उन्हें पढ़ाई में परेशानी हो रही थी.

इसे लेकर सरकार की ओर से स्कूल के अध्यपकों को बच्चों के घर-घर जाकर पुस्तकें व मिड डे मील वितरित करने के आदेश जारी किए गए हैं. इसी क्रम में मंगलवार को उपमण्डल भोरंज के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज के अध्यपकों ने बच्चों के घर-घर जाकर उनकी पाठ्य पुस्तकें और मिड डे मील वितरित किया.

स्कूल के अध्यपकों ने छठी से लेकर 10वीं कक्षा तक कि पुस्तकें व मिड डे मील के चावल घर घर जाकर बांटें ताकि बच्चों को पढ़ाई में परेशानी न हो. इस मौके पर सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखा गया.

भोरंज सीनियर सेकेंड्री स्कूल के प्रधानाचार्य सुदेश कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार छठी से लेकर 10वीं कक्षा तक कि पुस्तकें व मिड डे मील के चावल घर-घर जाकर वितरित कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- महिला मंडल बारीं मंदिर की महिलाओं ने तैयार किए मास्क, कोरोना को लेकर लोगों को कर रहीं जागरूक

हमीरपुर/भोरंजः कोरोना वायरस की महामारी के चलते पूरे प्रदेश में कर्फ्यू व लॉकडॉउन लागू है. इससे स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थान बंद पड़े हुए हैं. ऐसे में बच्चो की पढ़ाई ऑनलाइन करवाई जा रही है, लेकिन बच्चों के पास पुस्तकें न होने से उन्हें पढ़ाई में परेशानी हो रही थी.

इसे लेकर सरकार की ओर से स्कूल के अध्यपकों को बच्चों के घर-घर जाकर पुस्तकें व मिड डे मील वितरित करने के आदेश जारी किए गए हैं. इसी क्रम में मंगलवार को उपमण्डल भोरंज के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज के अध्यपकों ने बच्चों के घर-घर जाकर उनकी पाठ्य पुस्तकें और मिड डे मील वितरित किया.

स्कूल के अध्यपकों ने छठी से लेकर 10वीं कक्षा तक कि पुस्तकें व मिड डे मील के चावल घर घर जाकर बांटें ताकि बच्चों को पढ़ाई में परेशानी न हो. इस मौके पर सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखा गया.

भोरंज सीनियर सेकेंड्री स्कूल के प्रधानाचार्य सुदेश कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार छठी से लेकर 10वीं कक्षा तक कि पुस्तकें व मिड डे मील के चावल घर-घर जाकर वितरित कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- महिला मंडल बारीं मंदिर की महिलाओं ने तैयार किए मास्क, कोरोना को लेकर लोगों को कर रहीं जागरूक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.