हमीरपुरः उपमंडल भोरंज के अंतर्गत लुदर महादेव में कर्फ्यू ढील के बाद भी शराब बेचते हुए एक व्यक्ति पाया गया. जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है. भोरंज के अंतर्गत पुलिस ने कोरोना वायरस पर लॉकडाउन पर सरकारी आदेश के पालन में बाधा और अवज्ञा करने पर पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते जहां पूरे देश में लॉकडाउन व कर्फ्यू है. वहीं कुछ लोग अवैध कार्य करने में लगे हुए है और चांदी कूट रहे हैं. भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परमजीत सिंह पुत्र केहर सिंह गांव सराय डाकघर धनेटा तहसील नादौन जिला हमीरपुर जो लुदर महादेव ठेके पर विक्रेता है, उसे भोरंज पुलिस ने शनिवार शाम के समय जब कर्फ्यू में ढील का समय खत्म हो गया था, उस वक्त शराब बेचते पाया.पुलिस ने कार्रवाई कर मामला दर्ज कर दिया है.
भोरंज थाना प्रभारी एसएचओ कुलबन्त सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मुकदमा नंबर 107/20 के तहत धारा 188, 269, 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत विक्रेता पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले की छानबीन की जा रही है.
बता दें कि देश भर में लॉकडाउन-3 शुरू हो चुका है,जिसके चलते सरकार की और से कुछ दुकानों को खोलने की ढील दी गई है. जिसमें जरूरी समान के साथ- साथ कुछ अन्य दुकानें खोलने की भी प्रशासन ने छूट दी है, जिसकी समय सीमा निर्धारित की गई है.