ETV Bharat / city

BJYM नेता मुकुल चोरी मामले में गिरफ्तार, CCTV की मदद से हमीरपुर पुलिस ने किया खुलासा - BJYM leader arrested in Hamirpur

हमीरपुर पुलिस ने चोरी के मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता को गिरफ्तार किया. कार एसेसरीज की दुकान में चोरी के आरोप में इंजीनियरिंग कर चुके इस नेता को गिरफ्तार किया गया. वहीं, कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जमानत मिल गई है.

BGYM नेता
BGYM नेता
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 4:00 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 3:17 PM IST

हमीरपुर: सदर थाना के तहत डिडविन टिक्कर बाजार में कार कार एसेसरीज की दुकान में दिन दहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है. चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आरोपी व्यक्ति भाजपा युवा मोर्चा का पदाधिकारी बताया जा रहा है. आरोपी की पहचान मुकुल ठाकुर के रूप में पुलिस ने की है. बताया जा रहा है कि इलाके के बड़े नेताओं के साथ भी उसने फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया में डाल रखे हैं.


जानकारी के मुताबिक आरोपी ने दुकान से गाड़ी की लाइटें, डाटा केबल, मोबाइल चार्जर स्टैंड और एलईडी लाइट्स समेत 15 हजार रुपए का सामान चुराया था. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से आरोपी तक पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी से चोरी किया गया सारा सामान बरामद कर लिया. चोरी के आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां कोर्ट से उसे जमानत मिल गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुकान के मालिक वार्ड नंबर-9 के रहने वाले सुभाष चंद पुत्र हंस राज ने सदर थाना पुलिस को शिकायत में बताया था कि उसकी दुकान से 15 हजार का समान चोरी हुआ है. दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरा के रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी. आरोपी ने एनआईटी हमीरपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है. और जिला भाजपा का पदाधिकारी रहा है. पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने बताया आरोपी मुकुल ठाकुर को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. सीसीटीवी की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हुई.

इस मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा हमीरपुर के जिला अध्यक्ष अजय रिंटू का कहना है कि मुकुल ठाकुर के पास भारतीय जनता युवा मोर्चा का वर्तमान में कोई भी दायित्व नहीं है. वह कार्यकर्ता जरूर हैं, उन्होंने कहा कि पूर्व में वह युवा मोर्चा के पदाधिकारी रहे हैं.

ये भी पढ़ें : झूठ के पुलिंदे बांध कांग्रेस ने जीता MC सोलन का चुनाव, 5 महीने में 5 पैसे भी नहीं हुए खर्च: रश्मिधर

हमीरपुर: सदर थाना के तहत डिडविन टिक्कर बाजार में कार कार एसेसरीज की दुकान में दिन दहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है. चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आरोपी व्यक्ति भाजपा युवा मोर्चा का पदाधिकारी बताया जा रहा है. आरोपी की पहचान मुकुल ठाकुर के रूप में पुलिस ने की है. बताया जा रहा है कि इलाके के बड़े नेताओं के साथ भी उसने फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया में डाल रखे हैं.


जानकारी के मुताबिक आरोपी ने दुकान से गाड़ी की लाइटें, डाटा केबल, मोबाइल चार्जर स्टैंड और एलईडी लाइट्स समेत 15 हजार रुपए का सामान चुराया था. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से आरोपी तक पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी से चोरी किया गया सारा सामान बरामद कर लिया. चोरी के आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां कोर्ट से उसे जमानत मिल गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुकान के मालिक वार्ड नंबर-9 के रहने वाले सुभाष चंद पुत्र हंस राज ने सदर थाना पुलिस को शिकायत में बताया था कि उसकी दुकान से 15 हजार का समान चोरी हुआ है. दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरा के रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी. आरोपी ने एनआईटी हमीरपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है. और जिला भाजपा का पदाधिकारी रहा है. पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने बताया आरोपी मुकुल ठाकुर को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. सीसीटीवी की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हुई.

इस मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा हमीरपुर के जिला अध्यक्ष अजय रिंटू का कहना है कि मुकुल ठाकुर के पास भारतीय जनता युवा मोर्चा का वर्तमान में कोई भी दायित्व नहीं है. वह कार्यकर्ता जरूर हैं, उन्होंने कहा कि पूर्व में वह युवा मोर्चा के पदाधिकारी रहे हैं.

ये भी पढ़ें : झूठ के पुलिंदे बांध कांग्रेस ने जीता MC सोलन का चुनाव, 5 महीने में 5 पैसे भी नहीं हुए खर्च: रश्मिधर

Last Updated : Aug 28, 2021, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.