हमीरपुर: प्रदेश में सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर ने सिपाही जनरल ड्यूटी की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के 936 युवा भारतीय सेना की वर्दी पहनेंगे. इन 936 युवाओं ने लिखित परीक्षा पास कर ली है.
इन युवाओं की अब भारतीय सेना में बतौर सिपाही जनरल ड्यूटी होगी. 1 नवंबर को राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के अणु मैदान में 3 जिलों के अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा हुई थी. इससे पूर्व ऊना में हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा में 1577 अभ्यर्थियों ने उत्तीर्ण होकर इस परीक्षा में अपनी जगह बनाई थी. बता दें कि 1 नवंबर को हुई परीक्षा में 1569 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि 8 अभ्यर्थी इस परीक्षा से अनुपस्थित रहे. इन 1569 में से 936 अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं.
सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव त्यागी ने कहा कि अभ्यर्थी जॉइन इंडियन आर्मी वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं. परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की जल्द ही दस्तावेज संबंधी प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. इसके लिए तीनों जिलों के अभ्यर्थियों को अलग-अलग तिथियों पर बुलाया जाएगा जिसकी जानकारी शीघ्र ही दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: अनुराग-जयराम में एक बार फिर दिखी तल्खी, CU के मुद्दे पर हुए सवाल-जवाब
ये भी पढ़ें: केंद्रीय विश्वविद्यालय कैंपस निर्माण में कुछ तकनीकी बातें केंद्रीय मंत्री के ध्यान में नहीं: CM