हमीरपुरः जिला मुख्यालय हमीरपुर में स्थित ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक में इलाज के लिए आने से पहले अपॉइंटमेंट लेना होगा. कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के कारण यह फैसला लिया गया है. बाकायदा इसके लिए पॉलीक्लिनिक प्रबंधन की तरफ से फोन नंबर जारी किए गए हैं.
ईसीएचएस सेंट्रल ऑर्गनाइजेशन के निर्देशानुसार पॉलीक्लिनिक हमीरपुर ने लाभार्थियों के लिए लैंडलाइन नंबर जारी किए हैं. लाभार्थी 01972-223682 और 223482 पर कॉल कर अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. प्रबंधकों का कहना है कि बिना अपॉइंटमेंट के ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक आने वाले लाभार्थियों को ना तो दवाई मिलेगी, ना रेफरल होगा और ना ही उनका उपचार किया जाएगा.
ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक के हमीरपुर के प्रभारी कर्नल कृष्ण चंद्र का कहना है कि सामाजिक दूरी के नियम की पालना के लिए भीड़ को कम करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस नियम को लागू करने के लिए एक नोटिस जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन: सीएम जयराम
मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से भी पॉलीक्लिनिक के लाभार्थियों को इसके बारे में जागरूक किया जा रहा है. उपचार के लिए पॉलीक्लिनिक में आने वाले लोगों को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेनी होगी इसके लिए वह फोन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं.
पॉलीक्लिनिक के दो फोन नंबर हैं जिन पर संपर्क किया जा सकता है. 1 घंटे में 20 लोगों को अपॉइंटमेंट दी जाएगी. आपको बता दें कि यदि कोई देरी से पहुंचता है तो आधे घंटे तक उसको चेकअप करने के लिए इंटरटेन किया जाएगा.
एक हफ्ता पहले यह अपॉइंटमेंट लेनी होगी. ताकि लाभार्थियों को कोई दिक्कतें पेश न आएं. हमीरपुर जिला में काफी संख्या में ईसीएचएस के लाभार्थी हैं जो कि इलाज के लिए इस पॉलीक्लिनिक पर निर्भर हैं.
ये भी पढ़ें- सेब सीजन को लेकर शिक्षा मंत्री ने जिला के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश