हमीरपुर: कोरोना काल में स्कूलों में हर गतिविधि ऑनलाइन ही आयोजित हो रही है. पढ़ाई से लेकर विज्ञान की गतिविधियां भी ऑनलाइन माध्यम से ही आयोजित हो रही हैं. स्कूली छात्रों के इनोवेटिव आइडिया तक के कार्य ऑनलाइन माध्यम से ही देश दुनिया तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.
इस कड़ी में इंस्पायर मानक अवार्ड के अंतर्गत नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन इंडिया की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन जिला स्तर पर किया गया. इसमें जिला भर के 220 अध्यापकों ने भाग लिया.
इस कार्यशाला में किस तरह से छात्रों के नए इनोवेटिव आइडिया को वेब पोर्टल पर कैसे अपलोड करना है इसकी जानकारी कार्यशाला में अध्यापकों को दी गई. प्रत्येक स्कूल से पांच छात्रों के नाम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ऐप पर अपलोड किए जा सकते हैं.
यह वेब पोर्टल 15 अगस्त से लेकर 15 अक्तूबर तक खुला रहेगा. इसमें जिला भर के कोई भी सरकारी व प्राइवेट स्कूल अपने-अपने स्कूल के पांच-पांच छात्रों के नाम इसके ऊपर नए इनोवेटिव आइडिया में अपलोड करवा सकता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को 10-10 हजार रुपए की राशि मिल सके और जिला का नाम रोशन हो सके.
सुधीर चंदेल, पर्यवेक्षक, जिला विज्ञान हमीरपुर ने कहा कि छात्रों को इनोवेटिव आइडिया के लिए प्रेरित करने के लिए इस योजना के तहत कार्य किया जा रहा है. प्रत्येक स्कूल से पांच छात्रों के नाम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ऐप पर अपलोड किए जा सकते हैं. ये वेब पोर्टल 15 अगस्त से लेकर 15 अक्तूबर तक खुला रहेगा.
ये भी पढ़ें- जीत के लिए बूथ मजबूत करना जरूरी: पूर्व CM प्रेम कुमार धूमल