बड़सर: कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जागरूक करने के लिए एसडीएम बड़सर, डीएसपी बड़सर व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों नें उपमंडल बड़सर के बाजारों का दौरा किया. इस दौरान खाद्य सामग्री बेचने वालों को साफ सफाई रखने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं.
इसके साथ ही खाद्य पदार्थ बेचने वालों को मास्क, हैंड ग्लब्ज़, एप्रन के प्रयोग के अलावा सैनिटाइजर का प्रबंध करने को कहा गया है. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगह से दूर रहने व एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखने का आग्रह किया गया. पुलिस व प्रशासन की टीम ने बड़सर, मैहरे, सलोनी, बिझड़ी, गारली के अलावा अन्य बाजारों में स्वच्छता की समीक्षा की व लोगों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
बस ऑपरेटरों को सुबह शाम अपनी बसों की सेनेटाइजेशन करने को कहा गया है. एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार का कहना है कि कोरोना वायरस देश में लगातार फैलता जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसमें पैनिक नहीं करना है बल्कि साफ सफाई, एक दूसरे से दूरी व सरकार के आदेशों का पालन करना है.
वहीं, डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर के अनुसार हमने विभिन्न इलाकों का दौरा करके लोगों को आपस में दूरी बनाए रखने को कहा गया है. लोगों से भीड़-भाड़ से बचने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें: माइनिंग गार्ड के साथ धक्का-मुक्की व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला, दोषी को अदालत में सुनाई ये सजा