हमीरपुर: आम आदमी पार्टी पंचायती राज चुनावों में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी. जानकारी के अनुसार पार्टी प्रदेश भर में पुर्नगठन को लेकर पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. आम आदमी पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में पुर्नगठन के साथ ही विस्तार कर रही है.
हमीरपुर में आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
हमीरपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष निक्का सिंह पटियाल ने बताया कि दिल्ली हाईकमान से निर्देश आए हैं कि जल्द पूरे प्रदेश में फरवरी महीने में संगठन को तैयार किया जाए. पार्टी के सभी पदाधिकारी इस कार्य में जुट गए हैं.
पंचायती राज चुनाव में आप उतारेगी प्रत्याशी
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निक्का सिंह पटियाल ने कहा कि पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को पंचायती राज चुनावों में मैदान में उतारा जाएगा. उन्होंने कहा कि रोस्टर पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. वह निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी किए गए रोस्टर से संतुष्ट हैं.
पूरे प्रदेश में आप के पदाधिकारियों की तैनाती
आम आदमी पार्टी ने पांवटा साहिब में भी तीन विधानसभा में संगठन के पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. आगामी दिनों में भी आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में संगठन के पदाधिकारियों की तैनाती करेगी. साथ ही इस बार पंचायती राज और नगर निकाय चुनावों में भी आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी.
ये भी पढ़ेंः पीएम किसान निधि फर्जीवाड़े को लेकर युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, निष्पक्ष जांच की उठाई मांग
ये भी पढ़ेंः किसान आंदोलन का दालों और सब्जियों की सप्लाई पर असर, हिमाचल में 60 फीसदी कम हुई आपूर्ति