ETV Bharat / city

हिमाचल विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी, हमीरपुर में सदस्यता अभियान की शुरुआत

हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी भी चुनावी समर में कूद पड़ी है. चुनाव को लेकर आदमी पार्टी ने प्रदेश में सदस्यता अभियान की शुरुआत (Aam Aadmi Party started membership drive in Hamirpur)) कर दी है. इसी कड़ी में पार्टी ने हमीरपुर जिले में भी सदस्यता अभियान की शुरुआत की है.

Aam Aadmi Party started membership drive in Hamirpur
हमीरपुर में आम आदमी पार्टी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की.
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 3:39 PM IST

हमीरपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने हमीरपुर जिले में भी सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. गांधी चौक हमीरपुर में बुधवार को स्टॉल लगाकर लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा गया. पार्टी कार्यकर्ताओं का दावा है कि दोपहर बाद तक की 100 से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. 23 मार्च से 27 मार्च तक यह सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. इसके अलावा मंडी में प्रस्तावित आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूरी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal rally in mandi) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के लिए पार्टी कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं.

आम आदमी पार्टी की शिकायत निवारण समिति के पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन पटियाल ने कहा कि लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया है. पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. पार्टी की तरफ से सदस्यता अभियान चलाया गया है. 6 अप्रैल को मंडी में प्रस्तावित रैली को लेकर तैयारियां की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को पार्टी में जोड़ने का यह है कि हिमाचल में लोगों को बेहतर स्कूल और बेहतर अस्पताल दिए जा सके.

बता दें कि प्रदेशभर के साथ ही हमीरपुर जिला में पिछले कुछ समय से आम आदमी पार्टी के सक्रियता बढ़ गयी है. लोगों में भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता को लेकर उत्साह (Aam Aadmi Party started membership drive in Hamirpur) देखने को मिल रहा है. हमीरपुर जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के कार्यकर्ता अब लोगों को पार्टी से जुड़ने के कार्य में जुट गए हैं. यह प्रयास किया जा रहा है कि मंडी रैली में अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाए और रैली में भारी भीड़ जुटाई जाए.

हमीरपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने हमीरपुर जिले में भी सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. गांधी चौक हमीरपुर में बुधवार को स्टॉल लगाकर लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा गया. पार्टी कार्यकर्ताओं का दावा है कि दोपहर बाद तक की 100 से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. 23 मार्च से 27 मार्च तक यह सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. इसके अलावा मंडी में प्रस्तावित आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूरी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal rally in mandi) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के लिए पार्टी कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं.

आम आदमी पार्टी की शिकायत निवारण समिति के पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन पटियाल ने कहा कि लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया है. पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. पार्टी की तरफ से सदस्यता अभियान चलाया गया है. 6 अप्रैल को मंडी में प्रस्तावित रैली को लेकर तैयारियां की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को पार्टी में जोड़ने का यह है कि हिमाचल में लोगों को बेहतर स्कूल और बेहतर अस्पताल दिए जा सके.

बता दें कि प्रदेशभर के साथ ही हमीरपुर जिला में पिछले कुछ समय से आम आदमी पार्टी के सक्रियता बढ़ गयी है. लोगों में भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता को लेकर उत्साह (Aam Aadmi Party started membership drive in Hamirpur) देखने को मिल रहा है. हमीरपुर जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के कार्यकर्ता अब लोगों को पार्टी से जुड़ने के कार्य में जुट गए हैं. यह प्रयास किया जा रहा है कि मंडी रैली में अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाए और रैली में भारी भीड़ जुटाई जाए.

य़े भी पढ़ें: प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विजय डोगरा का बयान: आम आदमी पार्टी में नेताओं का शामिल होना जल्दबाजी भरा कदम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.