हमीरपुरः जिला में कोरोना संक्रमण के दो पॉजिटिव मामले सामने आने के उपरांत अभी तक जिला से 534 नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए हैं, जिनमें से 462 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 14 नमूने रिपीट हुए हैं.
अभी तक 58 नमूनों की रिपोर्ट आना शेष है. दोनों संक्रमित व्यक्तियों में वायरस के स्रोत और उनके यात्रा विवरण (ट्रेवल हिस्ट्री) का पता लगाया जा रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की निगरानी दल, पुलिस, स्थानीय प्रशासन एवं पंचायतों के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं.
अभी तक उनके प्राथमिक व द्वितयिक सम्पर्कों में 445 लोगों की जांच की जा चुकी है और नजदीकी परिजनों और सम्पर्कों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने इन क्षेत्रों में रहने वाले लगभग 55,461 लोगों की स्क्रीनिंग की है. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर भी विदेश यात्रा व बाहरी राज्यों एवं जिलों से हमीरपुर जिला में लौटे लोगों की स्क्रीनिंग के लिए विशेष एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया गया है.
इसके अंतर्गत 16,750 हजार लोगों की जांच पूर्ण की जा चुकी है, जिनमें 295 विदेश यात्रा से लौटे हैं और 16,455 अन्य बाहरी राज्यों एवं जिलों से आए यात्री शामिल हैं. इस तरह दो मामले सामने आने के उपरांत जिला भर में 72,211 लोगों की स्क्रीनिंग विशेष एक्टिव अभियान के अंतर्गत पूर्ण कर ली गई हैं. एहतियातन कुछ लोगों के नमूने भी जांच के लिए एकत्र किए गए हैं.