हमीरपुर: पुलिस थाना हमीरपुर (Police Station Hamirpur) के तहत आने वाले बरोहा क्षेत्र में पांच वर्षीय मासूम का संदिग्ध परिस्थितियों में गला कटने की (5 year old girl throat slit in Hamirpur) घटना सामने आई है. बच्ची को गंभीर हालत में टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए ले जाया गया है. सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मासूम के पिता द्वारा दिए गए ब्यान और लोगों द्वारा कही जा रही बात आपस में मेल नहीं खा रही.
पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि जब उन्हें मौके पर बुलाया गया तो बच्चे चिल्लाते हुए कह रहे थे कि उनकी बहन का गला उनके एक रिश्तेदार ने दराटी से काटा है. वहीं, पिता ने अपने ब्यान में बेटी के छत्त से गिरने की बात कही है. ऐसे में अब पुलिस (5 year old girl throat slit in Hamirpur) मामले की तफ्तीश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि रिश्तेदार मौके से फरार है. पुलिस उससे भी पूछताछ करेगी वहीं, अभी तक मासूम की मां के ब्यान भी कलमबद्ध नहीं हो पाए हैं. सदर थाना हमीरपुर से टीम अब टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हो गई है और यहां पर डॉक्टरों की राय और लड़की के मां के बयान दर्ज करने के बाद मामले में आगामी कार्रवाई होगी.
जानकारी के अनुसार जब एक गांव में प्रवासी परिवारों के बच्चे जोर-जोर से चिल्लाने लगे तो खेतों में काम कर रहे लोगों ने बच्चों को चिल्लाते हुए सुना. बच्चे कह रहे थे कि उनके ही किसी रिश्तेदार ने उनकी बहन का गला काट दिया है. बाद में लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों को सूचित किया. मौके पर पहुंचे पंचायत प्रतिनिधयों ने सर्वप्रथम एंबुलेंस का फोन कर मासूम को अस्पताल पहुंचाया. पीड़ित का पिता ही मासूम को अस्पताल लेकर आया. मासूम की मां भी मौके से फरार ही बताई जा रही है.
आखिरकार मामला क्या है, यह पुलिस तफ्तीश के बाद ही पता चलेगा. पिता ने बेटी के छत से गिरने की बात कही है जबकि पंचायत प्रतिनिधियों की सूचना कुछ और ही है. बच्चों ने चिल्लाते वक्त आरोप लगाए थे कि उनकी बहन का दराटी से गला काटा है. सूत्रों की माने तो जब पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे तो मासूम पूरी तरह से लहूलुहान हो चुकी थी. गले की नसें भी शरीर से बाहर निकल गई थीं.
वहीं, इस बारे में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है कि बच्ची का पिता ही (5 year old girl throat slit in Hamirpur) बच्ची को अस्पताल में लाया था और उसका कहना है कि लड़की छत से गिर गई थी और उसे गले में चोट लगी है. इस बीच मेडिकल कॉलेज हमीरपुर से बच्ची को टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं, पुलिस की टीम को रवाना किया गया है और बच्ची की मां के बयान दर्ज किए जाएंगे और डॉक्टर की राय के बाद आगामी कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: सिरमौर: अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को सुनाई 20 साल के कठोर कारावास की सजा