हमीरपुर: हिमाचल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला हमीरपुर में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. लगातर बढ़ते कोरोना के मरीजों से जिला प्रशासन और स्वस्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ती जा रही है. इन मामलों के सामने आने के बाद जिला में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 253 हो गया है.
मामलों की पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि जिला में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं. तीनों मरीजों को जिला कोविड-केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है.
बता दें कि जिला में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि जिला में लोग कोरोना से रिकवरी भी हो रही है, लेकिन नए मामले सामने आने का सिलसिला नहीं थम रहा है. मौजूदा वक्त में हमीरपुर जिला में कोरोना के कुल 85 एक्टिव केस हैं. अब तक 166 लोगों का सफल उपचार किया जा चुका है वहीं 2 लोगों के उपचार के दौरान मौत हो गई है.
गौर रहे कि हिमाचल में इस वक्त कोरोना के 359 एक्टिव केस हैं. अब तक कुल 632 लोग इस महामारी से जंग जीत चुके हैं. जबकि मौजूदा समय में 19604 लोग निगरानी में रखे गए हैं.
ये भी पढ़ें: अटल टनल को सितंबर महीने में PM मोदी करेंगे राष्ट्र को समर्पित: सीएम जयराम ठाकुर