हमीरपुर: जिला हमीरपुर में लड़कों व लड़कियों की जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता मंगलवार को आयोजित करवाई गई. जिसमें अंडर-15 व सीनियर वर्ग में करीब 52 पहलवानों ने भाग लिया. छात्र और छात्राओं ने प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया. प्रतियोगिता का आयोजन अंतरराष्ट्रीय पहलवान जॉनी चौधरी, शारीरिक प्राध्यापक डॉ. पवन वर्मा, मंजूला और डीपीई सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में करवाया गया. 19 पहलवानों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है, जो कि इसी माह के अंत में करवाई जाएगी.
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंबलू डीपीई एवं कबड्डी संघ के महासचिव सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हमीरपुर कॉलेज में जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 52 पहलवानों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए छात्र और छात्रा वर्ग में 19 पहलवानों का चयन किया गया है. जो कि 31 अक्टूबर को बिलासपुर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजगाई में आयोजित की जाएगी.
इन पहलवानों का हुआ चयन
काजल, तानिया, अंकाक्षा, शिल्पा, मुस्कान कुमारी, प्रिया ठाकुर व दीक्षा और विनय चौधरी, अक्षय कुमार, विजय कुमार, हर्ष कुमार, अक्षंत ठाकुर, तनिश पठानिया, दीपक सेठी, सुजल सियाल, अभिनव शर्मा, जौनी चौधरी, साहिल कुमार, गौरव का चयन हुआ है.
ये भी पढ़ें : बिलासपुर: सरकारी भूमि पर पेड़ काटकर देवलाछांव गांव में बना डाली सड़क
ये भी पढ़ें : लाहौल घाटी में मौसम साफ, मनाली-लेह सड़क मार्ग को बहाल करने में जुटा बीआरओ