हमीरपुरः उपमंडल बड़सर में विद्युत सब स्टेशन कोटला लिए करीब 27 करोड़ की लागत से 132 केवी विद्युत लाइन मंजूर की गई है. जाहु से बिझड़ी तक बिछने वाली इस लाइन की कुल लंबाई लगभग 22 किलोमीटर है. लाइन के बिछने से उपमंडल बड़सर के ढटवाल के अलावा भोरंज विधानसभा क्षेत्र के कुछ लोगों को लाभ मिलेगा.
बता दें कि बिझड़ी तहसील के तहत आने वाले गांवों में अभी तक हमीरपुर से बिछाई गई 33 केवी विद्युत लाइन से ही बिजली मिल रही है. मात्र 33 केवी लाइन से सप्लाई होने के चलते 24 से 25 ग्राम पंचायतों को बिजली की पूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो पाती है. बारिश या तूफान आने से बिजली चली जाती है. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है.
लोगों को बिजली के कारण होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए पूर्व सरकार की ओर से 132 केवी विद्युत लाइन करीब 27 करोड़ की लागत से मंजूर की गई थी. इस लाइन के बिछने से बिझड़ी तहसील के तहत आने वाली 25 पंचायतों को फायदा मिलेगा.
अब इस ट्रांसमिशन लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया ट्रांसमिशन यार्ड मटन सिद्ध से शुरू हो गई है. बिझड़ी के आसपास पड़ते क्षेत्रों कोटला, टिक्कर ,नगरोल, पैरवी बल्ला के जिन लोगों की भूमि टावर लगाने के लिए चिन्हित की गई है. उन सभी को 23 जुलाई को बिझड़ी तहसील कार्यालय में बुलाया गया है.
जमीन अधिग्रहण के चलते लोगों व अधिकारियों के बीच मीटिंग रखी गई है, जिससे कि लोगों को मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की जा सके. बताते चलें कि 22 किलोमीटर लंबी ट्रांसमिशन लाइन में पहले 122 टावर लगाए जाने थे, लेकिन दोबारा हुए सर्वे में टावरों की संख्या घटकर 96 रह गई है. इलाके के लोगों ने उम्मीद जताई है कि विभाग भू अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद जल्दी इस ट्रांसमिशन लाइन का काम शुरू किया जाएगा.
एसडीओ मट्टन सिद्ध राम आसरे ने बताया कि बिझड़ी के आसपास के पड़ते क्षेत्रों के जिन लोगों की जमीन टावर लगाने के लिए चिन्हित की गई है, वह सभी 23 जुलाई को सुबह 10:30 बजे बिझड़ी तहसील कार्यालय पहुंचे, जिससे जमीन अधिग्रहण व मुआवजे की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके.
ये भी पढ़ेंः जो बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे उन्हें घर-द्वार पहुंचाया जाएगा स्टडी मैटेरियल- शिक्षा मंत्री