हमीरपुरः राज्य स्तरीय इंस्पायर मानक अवार्ड में हमीरपुर के 12 स्टूडेंट्स का चयन हुआ है. जिला स्तरीय मूल्यांकन में ये विद्यार्थी चयनित हुए हैं. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में जाने का मौका मिलेगा.
जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने कहा कि जिला स्तरीय मूल्यांकन 11 जनवरी को किया गया. इसमें 115 में से 12 छात्रों के मॉडल ही राज्य स्तरीय इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए चयनित हुए हैं. छात्रों की प्रतियोगिता इस साल नेशनल इनोवेशन (एनआईएफ) द्वारा निर्मित मानक कंपीटिशन ऐप पर ऑनलाइन आयोजित करवाई जा रही है.
बता दें कि साल 2019-20 के चयनित 123 छात्रों में से 115 छात्रों ने जिला स्तरीय इंस्पायर मानक अवार्ड में ऑनलाइन मॉडल अपलोड किए थे. मॉडल का जिला स्तरीय मूल्यांकन 11 जनवरी को किया गया. इसमें 115 में से 12 छात्रों के मॉडल ही राज्य स्तरीय इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए चयनित हुए हैं. छात्रों की प्रतियोगिता इस साल नेशनल इनोवेशन (एनआईएफ) द्वारा निर्मित मानक कंपीटिशन ऐप पर ऑनलाइन आयोजित करवाई जा रही है.
बता दें कि इंस्पायर मानक अवार्ड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार का एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है. इसका उद्देश्य मेधावी छात्रों के अंदर छोटी आयु में ही विज्ञान की पढ़ाई के प्रति रूचि पैदा कर और वैज्ञानिक अनुसंधान को अपना भविष्य बनाने के लिए प्रेरित करना है. इसमें छठी से दसवीं कक्षा के मेधावी छात्र शामिल होते हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल आएंगे अमित शाह और जेपी नड्डा, 50वें पूर्ण राज्यत्व कार्यक्रम में होंगे शामिल