ETV Bharat / city

स्वास्थ्य विभाग में कथित घोटाले पर सियासत तेज, युवा कांग्रेस ने की सीटिंग जज से जांच करवाने की मांग - युवा कांग्रेस ने स्वास्थ्य विभाग

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से करवाई जानी चाहिए ताकि इस घोटाले में संलिप्त भ्रष्टाचारियों को सजा मिल सके.

youth congress demand
youth congress demand
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 3:24 PM IST

ज्वालामुखी/कांगड़ाः जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी में सोमवार को युवा कांग्रेस ने प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले की जांच सीटिंग जज से करवाने की मांग की है. इस मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने एक ज्ञापम भी राज्यपाल को भेजा है.

युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि हाल ही में कुछ दिनों पहले हिमाचल प्रदेश के अंदर स्वास्थ्य विभाग में वैश्विक महामारी में करोना संबंधित स्वास्थ्य उपकरणों एवं पीपीई किट में बहुत घोटाला हुआ है. यह घटना देवभूमि हिमाचल प्रदेश को पूरे देश में शर्मसार करने वाली है. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस राज्यपाल से मांग करती है कि वह अपनी संवैधानिक शक्तियों का प्रयोग करके इस घोटाले की जांच सिटिंग जज से करवाएं ताकि इस घोटाले में संलिप्त भ्रष्टाचारियों को सजा मिल सके.

वीडियो.

नीरज शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह बड़े ही शर्म की बात है कि स्वास्थ्य विभाग में हुए खरीद घोटाले में विभाग के एक निदेशक की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने अपने पद से इस्तीफा देकर जनता का ध्यान इस घोटाले से भटकाने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बताए कि आखिर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की ऐसी कौन सी नैतिकता इस घोटाले से जुड़ी हुई थी कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग के निदेशक की गिरफ्तारी के तुरंत बाद अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा.

उन्होंने कहा कि अगर पीपीई किट व अन्य स्वास्थ्य उपकरणों में हुए घोटाले की जांच सही तरीके से नहीं करवाई गई और आरोपियों को बचाने और इस भ्रष्टाचार को दबाने का प्रयास किया गया तो युवा कांग्रेस सड़कों पर उतर कर धरना-प्रदर्शन करेगी.

गौरतलब है कि मई महीने में स्वास्थ्य निदेशक का एक ऑडियो वायरल हुआ था. ऑडियो में स्वास्थ्य निदेशक स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद को लेकर लेन-देन की बात कर रहे थे. इस मामले के बाहर आने के बाद से जयराम सरकार विपक्षियों के निशाने पर है. ऑडियो प्रकरण के बाद राजीव बिंदल ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और युवा कांग्रेस ने भी इस मामले को लेकर न्यायिक जांच की मांग की है.

ये भी पढ़ें- चंबा में वाहन चालकों का 4 महीनों का टैक्स हुआ माफ, बस संचालक हुए खुश

ज्वालामुखी/कांगड़ाः जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी में सोमवार को युवा कांग्रेस ने प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले की जांच सीटिंग जज से करवाने की मांग की है. इस मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने एक ज्ञापम भी राज्यपाल को भेजा है.

युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि हाल ही में कुछ दिनों पहले हिमाचल प्रदेश के अंदर स्वास्थ्य विभाग में वैश्विक महामारी में करोना संबंधित स्वास्थ्य उपकरणों एवं पीपीई किट में बहुत घोटाला हुआ है. यह घटना देवभूमि हिमाचल प्रदेश को पूरे देश में शर्मसार करने वाली है. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस राज्यपाल से मांग करती है कि वह अपनी संवैधानिक शक्तियों का प्रयोग करके इस घोटाले की जांच सिटिंग जज से करवाएं ताकि इस घोटाले में संलिप्त भ्रष्टाचारियों को सजा मिल सके.

वीडियो.

नीरज शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह बड़े ही शर्म की बात है कि स्वास्थ्य विभाग में हुए खरीद घोटाले में विभाग के एक निदेशक की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने अपने पद से इस्तीफा देकर जनता का ध्यान इस घोटाले से भटकाने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बताए कि आखिर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की ऐसी कौन सी नैतिकता इस घोटाले से जुड़ी हुई थी कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग के निदेशक की गिरफ्तारी के तुरंत बाद अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा.

उन्होंने कहा कि अगर पीपीई किट व अन्य स्वास्थ्य उपकरणों में हुए घोटाले की जांच सही तरीके से नहीं करवाई गई और आरोपियों को बचाने और इस भ्रष्टाचार को दबाने का प्रयास किया गया तो युवा कांग्रेस सड़कों पर उतर कर धरना-प्रदर्शन करेगी.

गौरतलब है कि मई महीने में स्वास्थ्य निदेशक का एक ऑडियो वायरल हुआ था. ऑडियो में स्वास्थ्य निदेशक स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद को लेकर लेन-देन की बात कर रहे थे. इस मामले के बाहर आने के बाद से जयराम सरकार विपक्षियों के निशाने पर है. ऑडियो प्रकरण के बाद राजीव बिंदल ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और युवा कांग्रेस ने भी इस मामले को लेकर न्यायिक जांच की मांग की है.

ये भी पढ़ें- चंबा में वाहन चालकों का 4 महीनों का टैक्स हुआ माफ, बस संचालक हुए खुश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.