देहरा/कांगड़ाः उपमंडल देहरा में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 503 पर सुनहेत में एक एचआरटीसी बस और कार के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में एक महिला गंभीर तौर पर घायल हो गई. महिला को सिविल अस्पताल देहरा में ले जाया गया. जहां महिला का इलाज जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस रविवार सुबह दिल्ली से धर्मशाला की ओर आ रही थी और कार बैजनाथ से दिल्ली की ओर जा रही दी. बताया जा रहा है कि सुनहेत में धुंध होने के कारण कार चालक सामने से आ रही बस को देख नहीं पाया. अचानक बस को आता देख कार चालक ने ब्रेक मारी. इस कारण कार स्कीड कर गई और बस के एक तरफ टकरा गई.
हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग इकट्ठे हो गए. घायल महिला को तुरंत सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया गया. घायल महिला की पहचान सुनीता कुमारी (55) पत्नी सुशील कुमार निवासी महाकाल बैजनाथ के तौर पर हुई है. एएसआई हेमन्त सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. महिला का इलाज सिविल अस्पताल देहरा में चल रहा है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में बर्फबारी के बाद पहाड़ों पर खिली धूप, केलांग में माइनस में पहुंचा पारा
ये भी पढ़ें- कोविड-19: मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रोहड़ू में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के साथ की बैठक