धर्मशालाः जिला के उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में अब पशु पालन विभाग के चिकित्सालय और पशु औषधालय भी 13 अप्रैल से खोल दिए जाएंगे. इसका समय सुबह 9:30 बजे से शाम चार बजे तक निर्धारित किया गया है.
कृत्रिम गर्भाधान, पशुओं की जांच घर द्वार पर ही करने के आदेश पशु पालन विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं. पशु पालक अपने पशुओं की बीमारी को लेकर नजदीकी पशु औषधालय में संपर्क कर सकते हैं.
वहीं, से चिकित्सक या वेटरनरी फार्मासिस्ट पशु पालकों के घर पहुंचकर उपचार की सुविधा प्रदान करेगा. छुट्टी वाले दिनों को छोडकर अन्य सभी कार्य दिवसों में यह पशु चिकित्सालय और औषधालय खुले रहेंगे.
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को फैलाने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और आम नागरिकों को नियमित तौर पर दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करना जरूरी है.घरों में रहकर परिवार और समाज को सुरक्षित रखने में अपना योगदान सुनिश्चित करें.
स्कूलों में बुक स्टोर खोले तो होगी कार्रवाई- डीसी
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में सोमवार व गुरूवार को प्रातः आठ बजे से 11 बजे तक स्टेशनरी की दुकानें खोलने के आदेश दिए गए हैं. जबकि स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे और स्कूलों के बुक स्टोर भी बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर आदेशों की उल्लंघना की गई तो संबंधित स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
किरायेदारों को दें मोहलत
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार अगले एक माह तक मकान मालिकों को किराया नहीं मांगने के लिए कहा गया हैं. ऐसी स्थितियों में अगर किरायेदार से किराया मांगा गया या जबरन मकान से निकाला गया तो मकान मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.