ETV Bharat / city

वन हिमाचल की शान, पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई हैं नई योजनाएंः सरवीण चौधरी

प्रदेश की शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान कहा कि सदाबहार और घने जंगल हिमाचल की शान हैं. प्रदेश सरकार प्रदेश में पौधारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने नई योजनाएं शुरू की हैं

Sarveen Chaudhary participated in Plantation
Sarveen Chaudhary participated in Plantation
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 9:20 PM IST

धर्मशालाः शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के कुरेला में वन विभाग की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में हिमाचल की शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान सरवीण चौधरी ने कहा कि सदाबहार और घने जंगल हिमाचल की शान हैं.

शहरी विकास आवास मंत्री ने कहा कि जंगलों के संरक्षण और हरित आवरण को बढ़ाने के लिए सरकार ने अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं. वनों को रोजगार और आजीविका का साधन बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इस मौके पर उनके साथ गांव के लोगों और अधिकारियों ने भी औषधीय पौधे रोपित किये. उन्होंने कहा कि पौधरोपण अभियान में प्रदेशभर में करीब एक करोड़ पौधे और धर्मशाला में 12 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

सरवीण चौधरी ने बताया कि इसी कड़ी में शाहपुर में 5 हैक्टेयर में 2,500 पौधे लगाए जाएंगे. प्रदेश सरकार प्रदेश में पौधारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने नई योजनाएं शुरू की हैं जिनमें विद्यार्थी वन मित्र योजना, वन समृद्धि जन समृद्धि योजना के अतिरिक्त वन रक्षकों को हथियार उपलब्ध करवाना और पुरस्कृत करना शामिल है.

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही लोगों को वृक्षारोपण की प्रक्रिया से जोड़ने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने एक बूटा बेटी के नाम योजना भी शुरू की है. उन्होंने कहा कि आम जनता को स्वयं भी वृक्षारोपण और वन सम्पदा के संरक्षण के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- नाहन को CM जयराम ने दी करोड़ों की सौगात, ऑनलाइन किए कई शिलान्यास और उद्घाटन

ये भी पढ़ें- विपक्ष पर कुल्लू बीजेपी अध्यक्ष ने साधा निशाना, बोले: कांग्रेस बनी मुद्दाविहीन पार्टी

धर्मशालाः शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के कुरेला में वन विभाग की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में हिमाचल की शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान सरवीण चौधरी ने कहा कि सदाबहार और घने जंगल हिमाचल की शान हैं.

शहरी विकास आवास मंत्री ने कहा कि जंगलों के संरक्षण और हरित आवरण को बढ़ाने के लिए सरकार ने अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं. वनों को रोजगार और आजीविका का साधन बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इस मौके पर उनके साथ गांव के लोगों और अधिकारियों ने भी औषधीय पौधे रोपित किये. उन्होंने कहा कि पौधरोपण अभियान में प्रदेशभर में करीब एक करोड़ पौधे और धर्मशाला में 12 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

सरवीण चौधरी ने बताया कि इसी कड़ी में शाहपुर में 5 हैक्टेयर में 2,500 पौधे लगाए जाएंगे. प्रदेश सरकार प्रदेश में पौधारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने नई योजनाएं शुरू की हैं जिनमें विद्यार्थी वन मित्र योजना, वन समृद्धि जन समृद्धि योजना के अतिरिक्त वन रक्षकों को हथियार उपलब्ध करवाना और पुरस्कृत करना शामिल है.

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही लोगों को वृक्षारोपण की प्रक्रिया से जोड़ने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने एक बूटा बेटी के नाम योजना भी शुरू की है. उन्होंने कहा कि आम जनता को स्वयं भी वृक्षारोपण और वन सम्पदा के संरक्षण के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- नाहन को CM जयराम ने दी करोड़ों की सौगात, ऑनलाइन किए कई शिलान्यास और उद्घाटन

ये भी पढ़ें- विपक्ष पर कुल्लू बीजेपी अध्यक्ष ने साधा निशाना, बोले: कांग्रेस बनी मुद्दाविहीन पार्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.