धर्मशालाः जिला कांगड़ा के कोविड अस्पताल धर्मशाला और टांडा मेडिकल कालेज में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित दो महिला मरीजों की मौत हो गई. इनमें से एक मरीज जिला ऊना की रहने वाली थी, जबकि अन्य मरीज नगरोटा बगवां तहसील के टांडा से संबंधित थी.
सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि हरोली ऊना की 75 वर्षीय महिला की शुक्रवार को मौत हो गई. महिला को एक अक्टूबर को कोविड अस्पताल धर्मशाला रेफर किया गया था. मरीज को सांस लेने में दिक्कत और हाइपरटेंशन की समस्या थी और मरीज कोविड संक्रमित पाई गई थी.
सीएमओ कांगड़ा ने बताया कि नगरोटा बगवां तहसील के टांडा की 59 वर्षीय महिला जो कि हाइपरटेंशन सहित अन्य समस्याएं से जूझ रही थी और इनका हाल ही में आईजीएमसी शिमला में ऑपरेशन हुआ था. महिला 15 से 27 सितंबर तक आईजीएमसी शिमला में उपचाराधीन थी और वह शिमला में ही कोविड संक्रमित पाई गई थी. शुक्रवार सुबह सांस की तकलीफ के चलते उनकी टांडा में मौत हो गई. सीएमओ ने बताया कि जिला में अब तक 48 मौतें हो चुकी हैं.
उधर, सोलन में भी शुक्रवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है. सोलन कोरोना से मौत का आंकड़ा अब 30 हो गया है. जिला सोलन में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 3048 हो चुका है. इसमें से 477 मामले एक्टिव हैं. वहीं, 2528 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- रिज टैंक का मरम्मत कार्य कर रहा कर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, 15 दिन के लिए रोका काम
ये भी पढ़ें- धर्मशाला जेल में सजा काट रहे कैदी की मौत, टांडा मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम