ETV Bharat / city

राजकीय महाविद्यालय में टूरिज्म त्रिगर्त कार्निवल समापन समारोह, पर्यटन को लेकर कुलपति ने कही ये बात - turismo trigart carnival closing ceremony

राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के टूरिज्म त्रिगर्त कार्निवल के समापन समारोह में केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एसपी बंसल ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की. उन्होंने कहा कि, पर्यटन प्रत्येक राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देता है. कार्यक्रम में विधायक विशाल नेहरिया भी विशेष रूप से मौजूद रहे. समापन समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोंगो को सम्मानित भी किया गया.

टूरिज्म त्रिगर्त कार्निवल
फोटो
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 7:17 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 7:23 PM IST

धर्मशाला: वर्तमान में पर्यटन प्रत्येक राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का महत्वपूर्ण घटक है और धर्मशाला में धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ हर्बल पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं, जिससे निश्चित तौर पर पर्यटन बढ़ेगा. यह बात, केंद्रीय विवि के कुलपति डॉ. एसपी बंसल ने राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के टूरिज्म त्रिगर्त कार्निवल के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कही. वहीं इस अवसर पर विधायक विशाल नेहरिया भी मौजूद रहे.

उल्लेखनीय है कि पर्यटन प्रबंधन विभाग और वी. वॉक. विभाग की ओर से टूरिज्म त्रिगर्त कार्निवल इस वर्ष 09 सितंबर से 28 सितंबर तक मनाया गया, जिसमें अलग-अलग दिन विद्यार्थीयों के लिए प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई. समापन समारोह में केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत प्रकाश वंसल ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोंगो को सम्मानित भी किया.

मुख्यातिथि ने विधायक विशाल नेहरिया को त्रिगर्त लोक नेता फॉर अनमैच्ड डेडिकेशन और जबकि, प्रशांत व साहिल को स्टेट रिपल अफेक्ट अवार्ड से नवाजा गया. वहीं, अभिषेक कुमार को त्रिगर्त स्टेट हेल्पिंग हैंड्स अवार्ड से समान्नित किया, केंद्रीय विश्व विद्यालय के डीन ऑफ स्कूल ऑफ टूरिज्म एंड होस्पिटलटी टूरिज्म से डॉ. सुमन शर्मा को त्रिगर्त नेशनल बडिंग रिसर्चर अवार्ड 2020 देकर समान्नित किया गया. इसके अलावा भी कई लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया.


वहीं, इस अवसर पर विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि टूरिज्म औक वी. वॉक. विभाग के छात्र व अध्यापक मिलकर रिसर्च रिपोर्ट तैयार कर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे जिससे निश्चित तौर पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि, धर्मशाला में सेल्फी प्वाइंट बनाया जा रहा है जिसमें हिमाचल की संस्कृति और हेरिटेज साइट को दर्शाया जाएगा. इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को विधायक विशाल नेहरिया ने पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया.


वहीं, इससे पहले कॉलेज प्रचार्य डॉ. राजेश शर्मा ने सभागार में मौजूद मेहमानों का स्वागत किया और टूरिज्म त्रिगर्त कार्निवल उत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं, पर्यटन विभाग के हेड डॉ. अमित कटोच और वी. वॉक. डिपार्टमेंट के नोडल ऑफिसर डॉ. युवराज सिंह पठानिया ने कहा कि टूरिज्म त्रिगर्त कार्निवल की गतिविधियां बच्चों के कैरियर में मील का पत्थर साबित हो रही हैं. भारत में पर्यटन सबसे बड़ा उद्योग है जहां रोजगार के काफी अवसर मिलते हैं.

ये भी पढ़ें :HPTU हमीरपुर ने ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया का परिणाम किया घोषित, ERP पोर्टल पर देख सकते हैं रिजल्ट

धर्मशाला: वर्तमान में पर्यटन प्रत्येक राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का महत्वपूर्ण घटक है और धर्मशाला में धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ हर्बल पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं, जिससे निश्चित तौर पर पर्यटन बढ़ेगा. यह बात, केंद्रीय विवि के कुलपति डॉ. एसपी बंसल ने राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के टूरिज्म त्रिगर्त कार्निवल के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कही. वहीं इस अवसर पर विधायक विशाल नेहरिया भी मौजूद रहे.

उल्लेखनीय है कि पर्यटन प्रबंधन विभाग और वी. वॉक. विभाग की ओर से टूरिज्म त्रिगर्त कार्निवल इस वर्ष 09 सितंबर से 28 सितंबर तक मनाया गया, जिसमें अलग-अलग दिन विद्यार्थीयों के लिए प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई. समापन समारोह में केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत प्रकाश वंसल ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोंगो को सम्मानित भी किया.

मुख्यातिथि ने विधायक विशाल नेहरिया को त्रिगर्त लोक नेता फॉर अनमैच्ड डेडिकेशन और जबकि, प्रशांत व साहिल को स्टेट रिपल अफेक्ट अवार्ड से नवाजा गया. वहीं, अभिषेक कुमार को त्रिगर्त स्टेट हेल्पिंग हैंड्स अवार्ड से समान्नित किया, केंद्रीय विश्व विद्यालय के डीन ऑफ स्कूल ऑफ टूरिज्म एंड होस्पिटलटी टूरिज्म से डॉ. सुमन शर्मा को त्रिगर्त नेशनल बडिंग रिसर्चर अवार्ड 2020 देकर समान्नित किया गया. इसके अलावा भी कई लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया.


वहीं, इस अवसर पर विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि टूरिज्म औक वी. वॉक. विभाग के छात्र व अध्यापक मिलकर रिसर्च रिपोर्ट तैयार कर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे जिससे निश्चित तौर पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि, धर्मशाला में सेल्फी प्वाइंट बनाया जा रहा है जिसमें हिमाचल की संस्कृति और हेरिटेज साइट को दर्शाया जाएगा. इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को विधायक विशाल नेहरिया ने पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया.


वहीं, इससे पहले कॉलेज प्रचार्य डॉ. राजेश शर्मा ने सभागार में मौजूद मेहमानों का स्वागत किया और टूरिज्म त्रिगर्त कार्निवल उत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं, पर्यटन विभाग के हेड डॉ. अमित कटोच और वी. वॉक. डिपार्टमेंट के नोडल ऑफिसर डॉ. युवराज सिंह पठानिया ने कहा कि टूरिज्म त्रिगर्त कार्निवल की गतिविधियां बच्चों के कैरियर में मील का पत्थर साबित हो रही हैं. भारत में पर्यटन सबसे बड़ा उद्योग है जहां रोजगार के काफी अवसर मिलते हैं.

ये भी पढ़ें :HPTU हमीरपुर ने ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया का परिणाम किया घोषित, ERP पोर्टल पर देख सकते हैं रिजल्ट

Last Updated : Sep 28, 2021, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.