देहरा/कांगड़ाः जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र की कडोआ पंचायत में जिम का परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने शनिवार को शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी.
परिवहन मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की मनरेगा जैसी बड़ी और महत्वाकांक्षी योजना से गावों का चहुंमुखी विकास हो रहा है.परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत पंचायतों को विभिन्न प्रकार के विकासात्मक कार्यों का अमलीजामा पहनाने के लिए केंद्र की ओर से माकूल धन उपलब्ध करवाया गया है.
उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब केंद्र सरकार ने गावों के विकास के लिए पर्याप्त मात्रा में धन उपलब्ध करवाया है. बिक्रम ठाकुर ने कहा कि ज्यादातर ग्राम पंचायतें 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत मिली राशि को समयावधि में खर्च नहीं कर पाई हैं.
सरकार ने विकास कार्यों की गति को तीव्र करने के लिए खंड विकास अधिकारियों को विशेष शक्तियां दी हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 4 महीने के बाद दो-दो हजार रुपए की राशि दी जा रही है.
वहीं, अभी तक पात्र किसान के खाते में केंद्र सरकार 12 -12 हजार रुपये 6 जमा करवा चुकी है. प्रदेश सरकार ने हिमाचल ग्रहणी सुविधा योजना के अंतर्गत ऐसे परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए हैं, जिनके पास अभी तक गैस कनेक्शन की सुविधा नहीं थी.
उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की पहली ही कैबिनेट बैठक में 70 वर्ष से ऊपर आयु के बुजुर्गों को बिना किसी इनकम के पेंशन सुविधा प्रदान करने का अहम निर्णय लिया गया.
इससे प्रदेश के बुजुर्गों को अब हर महीने 1500 रुपए पेंशन के रूप में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. पंजीकृत मनरेगा कामगारों के खाते में सरकार ने तीसरी बार दो -दो हजार रुपए की राशि जमा करवाई है.
हिमाचल प्रदेश सरकार हर वर्ग के विकास के लिए वचनबद्ध है. सड़क, शिक्षा और चिकित्सा सरकार की प्राथमिकता बताते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन है. कोरोना संकटकाल में हिमाचल प्रदेश ने अन्य राज्यों से बेहतरीन कार्य किया है. इस अवसर पर स्थानीय पंचायत के प्रधान अशोक शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहें.
ये भी पढ़ेंः पांवटा साहिब में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, मूकदर्शक बना प्रशासन