धर्मशालाः प्रदेश के सबसे पुराने महाविद्यालय में शुमार धर्मशाला महाविद्यालय के वी-वाक और ट्रैवल एंड टूरिज्म विभाग ने कोरोना काल के दौरान अनोखी पहल शुरू की है. महाविद्यालय छात्रों को किताबों की पढ़ाई से बाहर निकाल कर प्रैक्टिकल सिलेबस पर्यटन के बारे में अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा.
इससे वाकिफ होने के बाद विभाग के छात्र व अन्य छात्रों को भी पर्यटन की संभावनाओं व इस क्षेत्र के बारे में जागरूक करेंगे. धर्मशाला महाविद्यालय में टूरिज्म त्रिगर्त कार्निवल 24 से 27 सितंबर तक ऑनलाइन मनाया जाएगा. इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा.
वहीं, धर्मशाला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि कार्निवल 24 से 23 सितंबर तक ऑनलाइन मनाया जाएगा . जिसमें 17 तरह की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के स्किल को बढ़ावा देने के लिए यह बहुत बड़ा मंच है.
जिसमें विद्यार्थी अलग-अलग गतिविधियों में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि इस ऑनलाइन फेस्टिवल के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन एक्सटेम्पोर, डेक्लमेशन, मेहंदी कॉन्पिटिशन, सांस्कृतिक वेशभूषा, फोटोग्राफी व पेंटिंग जैसी गतिविधियां करवाई जाएंगी.
ये भी पढ़ेंः मंडी में 9वीं की छात्रा निकली गर्भवती, ममेरे भाई पर यौन शोषण का आरोप