ETV Bharat / city

बैजनाथ में बेसहारा गोवंश को गोशालाओं में भेजने की मांग, स्वाभिमान पार्टी ने SDM को सौंपा ज्ञापन

बैजनाथ में बेसहारा गोवंश के रख-रखाव की मांग को लेकर स्वाभिमान पार्टी ने एसडीएम बैजनाथ को एक ज्ञापन दिया. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव राज सूद ने गोवंश पशुओं के रख रखाव के लिए उचित व्यवस्था की जाने की मांग की.

Destitute cattle in Baijnath
Destitute cattle in Baijnath
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 6:36 PM IST

बैजनाथ/कांगड़ाः पपरोला समेत बैजनाथ बाजारों में सड़कों पर भटक रहे बेसहारा गोवंश को गोशालाओं में भेजने के लिए सोमवार को स्वाभिमान पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम बैजनाथ से मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम के समक्ष इस समस्या को उजागर किया. साथ ही अपनी मांग से जुड़ा एक ज्ञापन भी उन्हें सौंपा.

स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव राज सूद ने बताया कि क्षेत्र की सडकों पर करीब 150 गोवंश बेसहारा घूम रहे है, जो अपने खाने की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते हैं. इस दौरान कई बार बेसहारा मवेशी खुद चोटिल हो जाते हैं तो कई बार अन्य लोगों के भी चोट पहुंचाते हैं. कई बार मवेशियों के कारण फसलों को भी नुकसान पहुंचता है. दूसरी ओर बेसहारा पशुओं को खाने के लिए पूरा चारा भी नहीं मिल पाता है.

वीडियो.

उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि गोवंश पशुओं के रख रखाव के लिए उचित व्यवस्था की जाए, ताकि उन्हें भी कोई नुकसान ना पहुंचे और न ही किसानों के खेतों और फसलों को नुकसान हो. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तीन गोशालाएं चल रही हैं. इन गोशालाओं के संचालकों से बात करके और पशुओं के रहने की उचित व्यवस्था करके उन्हें वहां रखा जाना चाहिए.

बलदेव राज सूद ने कहा कि वुरलीकोठी गोशाला में पर्याप्त चरागाह भूमि है. इस में करीब 100 से अधिक गौवंश रखे जा सकते हैं. सरकार यहां बड़े शेड का निर्माण करें. साथ ही स्वाभिमान पार्टी ने ज्ञापन देकर पशुपालन और कृषि विभाग से मांग की है कि क्षेत्र की पंचायतों के सहयोग से यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य कोई भी अपनी गाय और बैल को सड़कों पर न छोड़ें.

ये भी पढ़ें- किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष की वन निगम उपाध्यक्ष को सलाह, विभाग का काम छोड़ राजनीति में न उलझें

ये भी पढ़ें- हाथरस कांड को लेकर कांग्रेस का सत्याग्रह, शिमला में कार्यकर्ताओं ने निकाला शांति मार्च

बैजनाथ/कांगड़ाः पपरोला समेत बैजनाथ बाजारों में सड़कों पर भटक रहे बेसहारा गोवंश को गोशालाओं में भेजने के लिए सोमवार को स्वाभिमान पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम बैजनाथ से मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम के समक्ष इस समस्या को उजागर किया. साथ ही अपनी मांग से जुड़ा एक ज्ञापन भी उन्हें सौंपा.

स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव राज सूद ने बताया कि क्षेत्र की सडकों पर करीब 150 गोवंश बेसहारा घूम रहे है, जो अपने खाने की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते हैं. इस दौरान कई बार बेसहारा मवेशी खुद चोटिल हो जाते हैं तो कई बार अन्य लोगों के भी चोट पहुंचाते हैं. कई बार मवेशियों के कारण फसलों को भी नुकसान पहुंचता है. दूसरी ओर बेसहारा पशुओं को खाने के लिए पूरा चारा भी नहीं मिल पाता है.

वीडियो.

उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि गोवंश पशुओं के रख रखाव के लिए उचित व्यवस्था की जाए, ताकि उन्हें भी कोई नुकसान ना पहुंचे और न ही किसानों के खेतों और फसलों को नुकसान हो. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तीन गोशालाएं चल रही हैं. इन गोशालाओं के संचालकों से बात करके और पशुओं के रहने की उचित व्यवस्था करके उन्हें वहां रखा जाना चाहिए.

बलदेव राज सूद ने कहा कि वुरलीकोठी गोशाला में पर्याप्त चरागाह भूमि है. इस में करीब 100 से अधिक गौवंश रखे जा सकते हैं. सरकार यहां बड़े शेड का निर्माण करें. साथ ही स्वाभिमान पार्टी ने ज्ञापन देकर पशुपालन और कृषि विभाग से मांग की है कि क्षेत्र की पंचायतों के सहयोग से यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य कोई भी अपनी गाय और बैल को सड़कों पर न छोड़ें.

ये भी पढ़ें- किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष की वन निगम उपाध्यक्ष को सलाह, विभाग का काम छोड़ राजनीति में न उलझें

ये भी पढ़ें- हाथरस कांड को लेकर कांग्रेस का सत्याग्रह, शिमला में कार्यकर्ताओं ने निकाला शांति मार्च

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.