कांगड़ा/पालमपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के साथ लोग भी अब प्रशासन की मदद के लिए आगे आने लगे हैं. संकट की इस घड़ी में समाज सेवी डॉ. सैम ने प्रशासन को 50 पीपीई किट, एक हजार मास्क, ग्लब्स, 8 ऑक्सीमीटर और 5 थर्मल स्कैनर भेंट किये.
एसडीएम पालमपुर ने कहा कि डॉ. सैम ने पिछले वर्ष भी कोरोना के समय पीपीई किट, थर्मल स्कैनर, मास्क, फेस शील्ड, ग्लब्स और सैनिटाइजर भेंट किये थे. उन्होंने कहा कि पिछले साल भी कोरोना संकट के दौरान पालमपुर के लोगों ने प्रशासन का हर संभव सहयोग किया है.
साथ ही उपमण्डल पालमपुर के पहाड़ा निवासी राकेश चंदेल ने आज प्रशासन को 5 ऑक्सीजन सिलेंडर दिए हैं, ताकि जरूरतमंद लोगों के काम आ सकें. उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना का प्रकोप अधिक है और लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. उन्होंने उपमण्डल के सभी लोगों को से अपील की है, जिनके पास ऑक्सीजन सिलेंडर घरों में हैं. ऐसे सभी लोग मानवता की सेवा के लिए यह सिलेंडर प्रशासन के पास जमा करवा दें ताकि जरूरत के समय किसी की जान बच सके.