ज्वालामुखीः जिला कांगड़ा के देहरा उपमंडल के इलाकों में दो दिन से सैटेलाइट फोन के सिग्नल मिलने से सुरक्षा एजेंसयां चौकस हो गई हैं. प्रदेश में सैटेलाइट फोन पर पाबंदी है. ऐसे में सैटेलाइट फोन का सिग्नल मिलने से सेना, पुलिस और अन्य एजेंसियां सकते में हैं.
जानकारी के अनुसार मिलिट्री इंटेलिजेंस ने थुरैया सैटेलाइट फोन के सिगनल का इंटरसेप्शन किया है. इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गई है. मामले को लेकर कांगड़ा पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान भी चलाया, लेकिन अभी तक कोई फोन या संदिग्ध नहीं पकड़ा जा सका है.
बता दें कि क्षेत्र में इससे पहले भी थुरैया सैटेलाइट फोन के सिग्नल इंटरसेप्शन होने की घटना सामने आ चुकी हैं, जिसके बाद पुलिस और अन्य खुफिया एजेंसियां ने तलाशी अभियान चलाया था.करीब चार साल पहले धर्मशाला में एक विदेशी पर्यटक महिला से थुरैया फोन बरामद किया गया था. धर्मशाला कोर्ट ने महिला को अवैध रूप से सैटेलाइट फोन रखने के लिए जुर्माना भी लगाया था.
इसके अतिरिक्त रोहतांग सुरंग के निर्माण में लगी निजी कंपनी के प्रबंधकों से 2 थुरैया फोन पकड़े गए थे. कंपनी प्रबंधक इन सैटेलाइट फोनों का इस्तेमाल उन क्षेत्रों में कर रहे थे जहां मोबाइल फोन का सिग्नल नहीं था. प्रदेश में थुरैया फोन का इस्तेमाल पर्वतारोहण के लिए जाने वाले पर्यटक भी करते रहते हैं.
इस मामले में एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि सेटेलाइट सिग्नल को लेकर उन्हें जानकारी प्राप्त हुई थी. इस पर कार्रवाई अमल में लाते हुए कांगड़ा पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने क्षेत्र में संयुक्त सर्च अभियान चलाया है ,लेकिन अभी तक कोई फोन या संदिग्ध नहीं पकड़ा जा सका है. इसे लेकर कार्रवाई जारी है.
गौरतलब है कि हिमाचल की सरहद पंजाब और जम्मू-कश्मीर के साथ लगती हैं और पाकिस्तान कई बार दोनों राज्यों की शांति भंग कर चुका है. ऐसे में जिला कांगड़ा के अलग-अलग क्षेत्रों में मिल रहे सिग्नलों से सुरक्षा ऐंजसियों और पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है.
कैसे काम करता है सैटेलाइट फोन
सैटेलाइट या सेटफोन फोन सीधा सैटेलाइट से सिग्नल प्राप्त करता है. इससे जमीन, हवा या पानी से किसी भी स्थान पर फोन कॉल कर सकते हैं. ये कहीं भी संकेत पकड़ सकता है. इसके लिए मोबाईल नेटवर्क की जरुरत नहीं होती.
सभी देशों के सेटफोन के बारे में अलग-अलग कानून हैं. भारत में सेटफोन हासिल करने के लिए विशेष कानून हैं. सैटेलाइट फोन की सुविधा आपदा प्रबंधन, सैन्य सेवाओं आदि क्षेत्रों के लिए आदर्श होती हैं.
ये भी पढ़ें: SC/ST आरक्षण को 10 साल बढ़ाने के प्रस्ताव पर हिमाचल विधानसभा की भी मंजूरी, CM बोले समाजिक भेदभाव हो खत्म