धर्मशाला: हिमाचल में प्रवासी पक्षियों के बाद अब स्थानीय कौवों में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. ऐसे में प्रदेश में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है. फतेहपुर से भेजे गए मृत कौवों के सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. बता दें कि दो कौवों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
उपनिदेशक पशु पालन विभाग धर्मशाला डॉ. संजीव धीमान ने बताया कि फतेहपुर से 3 दिन पहले 3 कौवों के सैंपल जांच के लिए जालंधर भेजे गए थे. इनमें से दो कौवों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यानी कौवों की मौत बर्ड फ्लू के चलते हुई है. उन्होंने कहा कि अब आगामी जांच के लिए इन सैंपल को भोपाल भेजा जााएगा.
कांगड़ा में सीएम जयराम ने की समीक्षा बैठक
वहीं, शुक्रवार को जिला कांगड़ा में सीएम जयराम ठाकुर ने मिनी सचिवालय धर्मशाला में कोविड और बर्ड फ्लू को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि नया वायरस बर्ड फ्लू के नाम से सामने आया है, जोकि चिंता का विषय है. पौंग बांध में आने वाले प्रवासी पक्षी पहले राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी जाते हैं.
'10 किलोमीटर के क्षेत्र में विशेष निगरानी'
सीएम ने कहा कि अब तक जो भी जानकारी सामने आई है. उससे लग रहा है कि यहां आने से पहले ये राजस्थान और मध्य प्रदेश गए थे, जिसके चलते यहां पर भी बर्ड फ्लू फैल गया. पशुपालन और वन विभाग की टीमें वहां पर काम कर रही हैं. सीएम जयराम ने कहा कि पैंग बांध में बर्ड फ्लू के मामले आने के साथ ही उस एरिया को सील कर दिया था और 10 किलोमीटर के क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन का दूसरा ड्राइ रन, IGMC में 2100 कोरोना योद्धाओं को लगेगी वैक्सीन