धर्मशाला: पंचायत प्रधान का रोस्टर निकालने के बाद जिला कांगड़ा की सभी 15 पंचायत समितियों के 359 वार्डों का आरक्षण रोस्टर शुक्रवार को जारी किया गया. जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि इसमें एससी महिला के लिए नूरपुर व देहरा, एससी के लिए नगरोटा सूरियां, एसटी महिला के लिए बैजनाथ, ओबीसी महिला के लिए सुलह, ओबीसी के लिए रैत व महिला के लिए परागपुर, भवारना, फतेहपुर व धर्मशाला जबकि अनारक्षित के लिए लम्बागांव, पंचरुखी, नगरोटा बगवां, कांगड़ा और इंदौरा को शामिल किया गया है.
धर्मशाला
बाघनी एससी महिला, ढगवार एससी, भत्तला एसटी महिला, सौकणी दा कोट एसटी, पद्दर ओबीसी महिला, सुक्कड़ ओबीसी, नरवाणा खास, तंगरोटी, टंग नरवाणा, बल्ला जदरांगल व पंतेहड़ पासू महिला जबकि मंदल, बरवाला, बगली व गगल अनारक्षित वार्ड रखे गए हैं।
रैत
कैरी, मंझग्रां व डोहब एससी महिला, डढम्ब, सराह व मेनई एससी, सुधेड़ व हरनेरा एसटी महिला, भनाला एसटी, ठारू व नेरटी ओबीसी महिला, घरोह व बंडी ओबीसी, दरीणी, करेरी, ढुगियारी, चड़ी, ठेहड़ व रेहलू महिला जबकि हारबोह, कुठारना, भडियाडा, अंबाड़ी, मूंदला, बसनूर व प्रेई वार्डों को अनारक्षित रखा गया है।
नूरपुर
कुलाहण, रिट उपरली व थोहड़ा एससी महिला, पंजाहड़ा, खज्जन व ममूह-गुरचाल एससी, खैरियां वार्ड एसटी महिला, औंद एसटी, अनोह व कमनाला ओबीसी महिला, छतरौली व भलेटा ओबीसी, पुंदर, बरडां, ठेहड़, कोट-पलाहड़ी, खन्नी उपरली, खन्नी झिकली व लदौड़ी महिला जबकि सदवां, लोहारपुरा, धनेटी-गारलां, गेंही-लगौड़, वासा व भडवार वार्डों को अनारक्षित किया गया है।
बैजनाथ
टिक्करी, खड़ानाल व अवैरी एससी महिला, ननाहर व नैण एससी, धरेड़ व संसाल एसटी महिला, माधोनगर एसटी, महाकाल व हरेड़ ओबीसी महिला, महालपट्ट ओबीसी, बीड़, बड़ाग्रां, स्वाड़ व मुल्थान महिला जबकि कोठी, चौबीन, सकड़ी, मझैरना, दियोल व क्योरी को अनारक्षित रखा गया है.
नगरोटा
सूरियां डोल (भटेहड़), नाणा (बंडेररु) व घाड़ दो एससी महिला, त्रिलोकपुर व फारियां एससी, जांगल एसटी महिला, कुठेहड़ एसटी, बासा व भटेहड़ ओबीसी महिला, बिलासपुर व कटोरा ओबीसी, भाली, कोटला, बही पठियार, नरगाला, कथोली व नगरोटा सूरियां महिला जबकि कोठीबंडा, लुधियाड़, कैहरियां, हरसर, जरोट, नंदपुर भटोली व लुदरेट वार्ड अनारक्षित रखे गए हैं.
लम्बागांव
बरड़ाम, रिट, कूडग व तलवाड़ एससी महिला, कोटलू, संघोल व हलेड़ एससी, आशापुरी व सकोह ओबीसी महिला, जांगल ओबीसी, मझैडा, टंबर, बागकुलजां व लम्बागांव महिला जबकि द्रम्मण, मत्याल, मोलग, कर्णघट्ट, अप्परठेहड़ व कूहण अनारक्षित वार्ड बनाए गए हैं.
इंदौरा
लोधवां, भलाख, डाहकुलाड़ा व बडूखर एससी महिला, मलाहडी, घंडरां व मीलबां एससी, काठगढ़ एसटी महिला, चलोह व भोग्रवां ओबीसी महिला, इंदपुर व राजा खासा ओबीसी, मगबाल, सिरत, अटाहड़ा, गंगथ, मोहटली, सुरड़वा व पराल महिला जबकि सूरजपुर, घोडन,भपू, तोकी, शेखूपुरा, मकडोली, इंदौरा व बसंतपुर अनारक्षित वार्ड रखे गए हैं.
नगरोटा बगवां
सून्हीं एससी महिला, मस्सल एससी, उस्तेहड़ व पटियालकड़ ओबीसी महिला, मूमता ओबीसी, धलूं, मुहालकड़ चाहड़ी, अंबाड़ी, कवाड़ी, सद्दूबडग़्रां, लूहना, बग्गुलेहड़ व पठियार महिला जबकि सलाह जंद्राह, बलधर, कंडी, मलां, मूंदला, कलेड़, ठारू व भुनेड़ अनारक्षित वार्डों में शामिल हैं.
पंचरुखी
छेक (डोली खुर्द), भुआणा व अंद्रेटा एससी महिला, जंडपुर, रजोट (हार) व टटैहल एससी, बंड विहार एसटी महिला, बदेहड़ ओबीसी, रक्कड़-भेड़ी ओबीसी, पढियारखर, द्रुग व लदोह महिला जबकि सलियाणा, भरवाना (भरवाना) व गदियाड़ा अनारक्षित वार्ड बनाए गए हैं
सुलह
रझूं, कोना एससी महिला, सुलह, ककड़ैं एससी, खड़ौठ एसटी महिला, सिहोटू, जमूला ओबीसी महिला, पनापर व गरला ओबीसी, थुरल खास, थुरल, भ्रांता, मरूहूं, नौरा, वाहे द पट्ट व बारी महिला जबकि गदियाड़ा, गग्गल, डेई, घराना, पुड़बा, डरोह, सांबा व खैरा वार्ड अनारक्षित रखे गए हैं.
भवारना
लमलेहड़ एससी, नछीर व सलोह एससी महिला, कलूंड व लाहला एसटी, दरोगनू व राख एसटी महिला, रमेहड़ ओबीसी, मैंझा व फरेढ़ ओबीसी महिला, डाढ, बड़सर, परौर महिला जबकि ठंडोल, कोठी पाहड़ा, भवारना, घनेटा व दराटी अनारक्षित वार्ड बनाए गए हैं.
परागपुर
कुड़ना, भड़ोली जदीद, कलोहा, वणी, ढलियारा, समनोली, बठरा, बीहन, जंदौर एवं गोरालधार अनारक्षित, रक्कड़, चलाली, मनियाला, घियोरी, नंगल चौक, डाडासीबा, स्यूल, रैल व घमरूर महिला, परागपुर, चौधरेड, बढल व दियाल एससी महिला, कोलापुर, ढोंटा, जंबल ओबीसी हार व चनौर ओबीसी महिला, मुहीं, घाटी, स्वाणा व पीरसलूही एससी के लिए शामिल किए गए हैं.
कांगड़ा
पलेरा व नंदरूल एससी महिला, चकबन समीरपुर एससी, सहौड़ा व दौलतपुर ओबीसी महिला, खोली व मटौर ओबीसी, अनसोली, धुरकड़ी, बीरता, जोगीपुर, हलेड़ कलां, तकीपुर, बलोल, रानीताल, ङिकली इच्छी महिला जबकि रजियाना 53 मील, सदरपुर, हारजलाड़ी, बालू ग्लोआ, मोरठ जसाई, डडोली, अप्पर लंज, जमानाबाद व तियारा अनारक्षित वार्ड रखे गए हैं.
फतेहपुर
समकेहड, नेरना एससी महिला, चलवाड़ा, लारथ, हरनोटा एससी, खरोटा, हरनोटा, स्थाना ओबीसी महिला, सुनहेत, सियालकड़ ओबीसी, तलाड़ा, रे खास, डूहक, रियाली, खरोट, ढसोली, रैहन खास, बरोटा व जगनोली महिला जबकि हारा, नंगल, समलेट, हडवाल, बंगोली, कुरल, जोगियां, सेहर चतेहड़, झुंब व भरमाड़ वार्ड अनारक्षित हैं.
देहरा
जगनोली, नेरना, समकेहड़, एससी महिला, हरनोटा, लारथ चलवाड़ा एससी, धमेटा, स्थाना व कंदौर ओबीसी महिला, सुनहेत व सिद्धपुरघाड़ ओबीसी, बगडोली, बरोट, रैहन खास, ढसोली, खरोटा, तलाड़ा, खटियाड़, रे खास, डक, रियाली महिला, समलेट, नंगाल, हाड़ा, हड़वाल, कुडऩ, छत्तर जोगियां, खेहर, लोहारा, भरमाड़, नैरा व झुंब वार्ड अनारक्षित हैं.
जिला परिषद के 54 वार्ड
एससी महिला के लिए सुलह, अरला, सिहोरपाई, ध्वाला, ठारू, गुनेहड़ को आरक्षित किया गया है. वहीं, एससी के लिए आलमपुर, मझीण, फारियां, तलाड़ा, चड़ी व गंगथ को शामिल किया गया है. एसटी महिला के लिए पढियारखर व भाली जबकि एसटी के लिए बाघनी को रखा गया है. ओबीसी महिला डाढ झिकला, नगरोटा सूरियां, लदोह, बडूखर, जबकि ओबीसी के लिए इंदौरा, नेरना, हरिपुर, पुंदर को शामिल किया गया है.
इसके अलावा महिला के लिए परागपुर, घाटी, भत्तला, कबाड़ी, अवैरी, इच्छी झिकली, हलेड़कलां, नौरा, इंदपुर, घाड़-दो, मंझग्रां, लोहारपुरा, टीहरी, नंगल चौक व कुल्थी को आरक्षित किया गया है, जबकि सामान्य वार्डों में भडियाड़ा, खोली, बारी, कुदैल, गदियाड़ा, चौबीन, जयसिंहपुर, मझेड़ा, उस्तेहड़, तियारा, बणी, ढलियारा, डमटाल, स्थाना, मैरा व भरमाड़ को शामिल किया गया है.