धर्मशाला: हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र (Himachal Assembly Winter Session) के अंतिम दिन बुधवार को विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से तपोवन स्थित परिसर में मुलाकात (Representatives of various delegations meet CM Jairam ) की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत करवाते हुए उनके समक्ष अपनी मांगें प्रस्तुत कीं. सीएम जयराम ने इस दौरान मुख्यमंत्री ने तमाम प्रतिनिधिमंडलों के प्रतिनिधियों को धैर्यपूर्वक सुनते हुए उनकी तमाम मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया.
जिन प्रतिनिधिमंडलों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की उनमें जलरक्षक, ऑल हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन (All Himachal Taxi Operator Association), हिमानी चामुंडा महिला मंडल (Himani Chamunda Mahila Mandal), हिमालय परिवार (जिसमें तिब्बतियन समुदाय के लोग भी शामिल हैं) और हिमालयन गद्दी यूनियन (Himalayan Gaddi Union), धर्मशाला कैंट शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Sardar Vallabhbhai Patel Death Anniversary: सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर सीएम जयराम ने दी श्रद्धांजलि
बता दें कि हिमाचल के टैक्सी ऑपरेटर यूनियन (Taxi Operators Union of Himachal) बुधवार को विधानसभा का घेराव करने पहुंचे थे, लेकिन जोरावर स्टेडियम में पुलिस ने उन्हें रोक दिया. उसके बाद शांतिपूर्ण तरीके से टैक्सी ऑपरेटर की कुछ लोग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलने आए. ऑपरेटर यूनियन के लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष अपनी सारी समस्याएं रखीं. उनलोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री की तरफ से कोई भी बात सामने नहीं आई है और न हीं उन्हें कोई आश्वासन दिया गया है. ऐसे में कहीं न कहीं टैक्सी चालकों में नाराजगी दिखाई दे रही है.
इससे पहले हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सीएम जयराम ठाकुर ने सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया. सदन को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ने विधानसभा सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए एवं विभिन्न विकास कार्यों एवं लक्ष्यों से भी अवगत करवाया. सीएम के सदन में पहुंचने के साथ ही विपक्ष के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी भी की.