धर्मशाला: वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बुधवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 37 करोड़ रुपए की 30 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्वघाटन व शिलान्यास किए. उन्होंने स्थानीय हिमकाष्ठ विक्रय भंडार में 30 लाख रुपए से (development works in Nurpur) बनाए गए टिम्बर ट्रीटमेंट प्लांट, वुड बेस्ड इंडस्ट्री व सेल डिपो, 65 लाख रुपए के वन विश्राम गृह का उद्घाटन किया. यहां पर उन्होंने 18 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए.
उन्होंने सुल्याली से हटली सड़क पर 65 लाख रुपए के कंगर नाला पुल, घड़ोली से भोला का टालू वाया परडूही सड़क पर 4 करोड़ 71 लाख रुपए के गुणी सड़क पुल का उद्घाटन किया. जबकि जौंटा से भरमोली सड़क पर 90 लाख रुपए के गरेली खड्ड पुल के निर्माण का भूमि पूजन किया. इसके अतिरिक्त नवसृजित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, फत्तू का बाग और सुखार तथा 32-32 लाख रुपए से तैयार स्वास्थ्य उपकेंद्र जौंटा और कोपलाहड़ी का विधिवत शुभारंभ किया. उन्होंने राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र, खेल का शुभारंभ करने के साथ 38 लाख रुपए से निर्मित होने वाले आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र चरुड़ी का भी शिलान्यास किया.
उन्होंने स्तरोन्नत सीनियर सेकेंडरी स्कूल खज्जन के साथ हाई स्कूल बाघनी का भी शुभारंभ किया. वन मंत्री ने इसके पश्चात जसूर में 16 करोड़ की सीवरेज सुविधा का भी शिलान्यास किया. इसके अतिरिक्त विधायक निधि से 20 लाख रुपए से बनाए गए मेन रोड जसूर से गरेली खड्ड पुल का उद्घाटन किया. जबकि स्तरोन्नत किए गए सीनियर सेकेंडरी स्कूल कमनाला, हाई स्कूल थोड़ा भलून और थोड़ा का भी शुभारंभ किया.
उन्होंने मेधावी छात्रों को प्रदेश सरकार की मेधावी छात्र योजना के तहत नूरपुर तथा फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के 120 बच्चों को मुफ्त मोबाइल फोन भी वितरित किए. राकेश पठानिया ने बरंडा में 10 करोड़ की सीवेज सुविधा का भी शिलान्यास किया. इसके अतिरिक्त नए राजकीय डिग्री कॉलेज, पटवार वृत का शुभारंभ किया. पक्का टियाला में खेल मैदान, स्वास्थ्य केंद्र मैकड़ और स्तरोन्नत हाई स्कूल बदूही खास का भी उद्वघाटन किया.
ये भी पढ़ें: भाजपा वो चतुर बहू है जो सजी हुई थाली में चटनी रखकर कहती है कि पूरा खाना मैंने बनाया: अनुमा आचार्य