ETV Bharat / city

कांगड़ा की बनेर खड्ड में बहा पंजाब का श्रद्धालु, तीन दोस्तों से साथ उतरा था नहाने - Baner Khad of kangra

कांगड़ा की बनेर खड्ड में नहाने उतरे चार (Punjab Devotees drowned in Baner Khad) श्रद्धालुओं में से एक मंगलवार बीती रात खड्ड में बह गया. युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस अभी भी युवक की तलाश कर रही है. ये सभी पंजाब के जालंधर के नकोदर तहसील के मेहरपुर गांव से देवी दर्शनों के लिए निकले थे. पढ़ें पूरी खबर...

श्रद्धालु बनेर खड्ड में बहा
श्रद्धालु बनेर खड्ड में बहा
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 5:26 PM IST

कांगड़ा: उपमंडल कांगड़ा के रानीताल बाथू पुल से नीचे नहाने उतरे चार श्रद्धालुओं में से एक मंगलवार को बनेर खड्ड में बह (Punjab Devotees drowned in Baner Khad) गया. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. वहीं पुलिस अभी भी बनेर खड्ड (Baner Khad of kangra) में बहे युवक की तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार पंजाब के जालंधर के नकोदर तहसील के मेहरपुर गांव से देवी दर्शनों के लिए निकले चार युवक रानीताल के पास स्थित बाथू पुल के नीचे बनेर खड्ड में नहाने उतर थे.

बनेर खड्ड का बहाव तेज होने के कारण एक युवा पानी में बह गया, जबकि साथ आए तीनों युवकों ने युवक की काफी तलाश की लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. जिसके बाद घटना की जानकारी कांगड़ा पुलिस को दी गई. कांगड़ा पुलिस थाना के अतिरिक्त थाना प्रभारी शीशपाल जरियाल ने बताया की पानी में बहे युवक की पहचान 25 वर्षीय, गुरप्रीत सिंह, गांव-मेहरपुर, तहसील नकोदर, जिला जालंधर, पंजाब के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार शाम आठ बजे के करीब की है. युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल (Punjab youth drowned in kangra) सका है.

बता दें कि हिमाचल में देवी देवताओं के दर्शनों के लिए आ रहे युवा जागरूक करने के बाद भी खड्ड, झील और नदी में नहाने और मौज मस्ती के लिए उतर रहे हैं. वहीं, बरसात का मौसम होने के चलते अचानक नदी नालों का जलस्तर बढ़ जाता है. जिसके चलते लोगों को संभलने का मौका नहीं मिलता और लोग बह जाते हैं. बार-बार जागरूक करने के बाद भी कुछ लोग अपनी जान की परवाह किये बगैर नदी नालों में उतर जाते हैं और अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं.

ये भी पढ़ें: मातमी चीत्कार से दहला ऊना: पंजाब के लिए एक साथ रवाना हुई 7 लाशें, बनूड़ में होगा सभी का अंतिम संस्कार

कांगड़ा: उपमंडल कांगड़ा के रानीताल बाथू पुल से नीचे नहाने उतरे चार श्रद्धालुओं में से एक मंगलवार को बनेर खड्ड में बह (Punjab Devotees drowned in Baner Khad) गया. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. वहीं पुलिस अभी भी बनेर खड्ड (Baner Khad of kangra) में बहे युवक की तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार पंजाब के जालंधर के नकोदर तहसील के मेहरपुर गांव से देवी दर्शनों के लिए निकले चार युवक रानीताल के पास स्थित बाथू पुल के नीचे बनेर खड्ड में नहाने उतर थे.

बनेर खड्ड का बहाव तेज होने के कारण एक युवा पानी में बह गया, जबकि साथ आए तीनों युवकों ने युवक की काफी तलाश की लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. जिसके बाद घटना की जानकारी कांगड़ा पुलिस को दी गई. कांगड़ा पुलिस थाना के अतिरिक्त थाना प्रभारी शीशपाल जरियाल ने बताया की पानी में बहे युवक की पहचान 25 वर्षीय, गुरप्रीत सिंह, गांव-मेहरपुर, तहसील नकोदर, जिला जालंधर, पंजाब के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार शाम आठ बजे के करीब की है. युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल (Punjab youth drowned in kangra) सका है.

बता दें कि हिमाचल में देवी देवताओं के दर्शनों के लिए आ रहे युवा जागरूक करने के बाद भी खड्ड, झील और नदी में नहाने और मौज मस्ती के लिए उतर रहे हैं. वहीं, बरसात का मौसम होने के चलते अचानक नदी नालों का जलस्तर बढ़ जाता है. जिसके चलते लोगों को संभलने का मौका नहीं मिलता और लोग बह जाते हैं. बार-बार जागरूक करने के बाद भी कुछ लोग अपनी जान की परवाह किये बगैर नदी नालों में उतर जाते हैं और अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं.

ये भी पढ़ें: मातमी चीत्कार से दहला ऊना: पंजाब के लिए एक साथ रवाना हुई 7 लाशें, बनूड़ में होगा सभी का अंतिम संस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.