नूरपुर: जिला कांगड़ा के उपमंडल नूरपुर में सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इसी बीच उन्होंने प्रदेश में बढ़ते नशे के प्रभाव पर चिंता जताई. साथ ही उन्होंने नए नशा निवारण केंद्र को खोलने की बात कही है.
सीएम जयराम ठाकुर ने नूरपुर और धर्मशाला में नशा निवारण केंद्रों के बंद होने पर कहा कि इस विषय पर बजट सत्र में गंभीरता से चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार ना केवल इन दोनों केंद्रों का उत्थान करेगी, बल्कि और भी प्रदेश में नए नशा निवारण केंद्रों को खोलने को लेकर विचार करेगी.
ये भी पढ़ें:हिमाचल को जल्द मिलेंगी 100 नई इलेक्ट्रिक बसें, सरकार ने केंद्र से मांगी और छूट
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नशा क जाल सिर्फ प्रदेश में ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों में भी फैला है, जो कि चिंता का विषय है. उन्होंने कहा युवा पीढ़ी को इस दलदल से निकालने के लिए प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है. बता दें कि इस समय हिमाचल प्रदेश में नशा चिंता का सबसे बड़ा विषय है. युवा पीढ़ी नशे के दलदल में धंसती जा रही है. युवाओं को नशे से बचाने के लिए सरकार और प्रशासन ने भी मुहिम चला रखी है.
स्कूलों में भी बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया जा रहा है. पुलिस के जवान भी स्कूली छात्रों को जागरूक कर रहे हैं. वहीं, विपक्ष भी नशे के मुद्दे पर सरकार को आए दिन घेरता रहता है.