ETV Bharat / city

कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार: डॉ. गुरदर्शन गुप्ता - मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि अप्रैल माह में जिला में कोरोना संक्रमण के मामले एकाएक बढ़ रहे हैं, जोकि चिंता का विषय है. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न अस्पतालों में कोविड केयर सेंटरों में 316 बिस्तरों की व्यवस्था कर दी है. उन्होंने बताया कि जिला कोविड अस्पताल धर्मशाला व डेडीकेटेड कोविड अस्पताल टांडा में 166 बिस्तरों की व्यवस्था है.

डॉ. गुरदर्शन गुप्ता की पत्रकार वार्ता
डॉ. गुरदर्शन गुप्ता की पत्रकार वार्ता
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 8:20 AM IST

कांगड़ाः जिला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में जिला में कोरोना संक्रमण के मामले एकाएक बढ़ रहे हैं, जोकि चिंता का विषय है.

इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न अस्पतालों में कोविड केयर सेंटरों में 316 बिस्तरों की व्यवस्था कर दी है. उन्होंने बताया कि जिला कोविड अस्पताल धर्मशाला व डेडीकेटेड कोविड अस्पताल टांडा में 166 बिस्तरों की व्यवस्था है.

वीडियो.

सेंटर टांडा में 100 बिस्तरों की व्यवस्था

यहां इस वक्त 128 मरीज रखे गए हैं. डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर टांडा में 100 बिस्तरों की व्यवस्था है और यहां अभी 20 मरीज हैं. वहीं, सेना अस्पताल योल व पालमपुर में 50 मरीजों को सुविधा देने की व्यवस्था है, यहां अभी 19 मरीज रखे गए हैं.

सेना अस्पताल में 44 बिस्तरों की व्यवस्था

सेना अस्पताल में सिर्फ सैनिक और उनके आश्रितों को ही रखने की व्यवस्था है. इसके अलावा टांडा के सुपर स्पेशिलिटी वार्ड 44 बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है. सामान्य कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन में ही रखा जा रहा है. अस्पतालों में केवल कोरोना के साथ अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों को ही रखा जा रहा है या जिन्हें सांस लेने की तकलीफ हो रही है.

दो लाख 58 हजार 85 लोगों को लगा टीका

उन्होंने बताया कि जिला में चल रहे वैक्सीनेशन के तहत अभी तक कांगड़ा में दो लाख 58 हजार 85 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. इसमें फ्रंट लाइन वर्कर, हेल्थ वर्कर, वरिष्ठ नागरिक व 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अनुमानित जिला में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की संख्या करीब चार लाख की है और कांगड़ा में अभी तक ढ़ाई लाख लोगों को टीका लग चुका है.

ये भी पढ़ेंः भ्रष्टाचार पर प्रहार: राज्य बिजली बोर्ड के चार अफसरों पर दर्ज होगी FIR

कांगड़ाः जिला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में जिला में कोरोना संक्रमण के मामले एकाएक बढ़ रहे हैं, जोकि चिंता का विषय है.

इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न अस्पतालों में कोविड केयर सेंटरों में 316 बिस्तरों की व्यवस्था कर दी है. उन्होंने बताया कि जिला कोविड अस्पताल धर्मशाला व डेडीकेटेड कोविड अस्पताल टांडा में 166 बिस्तरों की व्यवस्था है.

वीडियो.

सेंटर टांडा में 100 बिस्तरों की व्यवस्था

यहां इस वक्त 128 मरीज रखे गए हैं. डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर टांडा में 100 बिस्तरों की व्यवस्था है और यहां अभी 20 मरीज हैं. वहीं, सेना अस्पताल योल व पालमपुर में 50 मरीजों को सुविधा देने की व्यवस्था है, यहां अभी 19 मरीज रखे गए हैं.

सेना अस्पताल में 44 बिस्तरों की व्यवस्था

सेना अस्पताल में सिर्फ सैनिक और उनके आश्रितों को ही रखने की व्यवस्था है. इसके अलावा टांडा के सुपर स्पेशिलिटी वार्ड 44 बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है. सामान्य कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन में ही रखा जा रहा है. अस्पतालों में केवल कोरोना के साथ अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों को ही रखा जा रहा है या जिन्हें सांस लेने की तकलीफ हो रही है.

दो लाख 58 हजार 85 लोगों को लगा टीका

उन्होंने बताया कि जिला में चल रहे वैक्सीनेशन के तहत अभी तक कांगड़ा में दो लाख 58 हजार 85 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. इसमें फ्रंट लाइन वर्कर, हेल्थ वर्कर, वरिष्ठ नागरिक व 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अनुमानित जिला में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की संख्या करीब चार लाख की है और कांगड़ा में अभी तक ढ़ाई लाख लोगों को टीका लग चुका है.

ये भी पढ़ेंः भ्रष्टाचार पर प्रहार: राज्य बिजली बोर्ड के चार अफसरों पर दर्ज होगी FIR

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.