ETV Bharat / city

धर्मशाला केंद्रीय विश्वविद्यालय ने 1 साल में कई नए मुकाम छुए , सीयू में 70 हजार छात्रों ने दिया आवेदन - हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय

कुलपति प्रो. एसपी बंसल (Vice Chancellor Sat Prakash Bansal) ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि विश्वविद्यालय अनुसंधान के क्षेत्र में कई विश्वविद्यालयों को पछाड़ कर एच-इंडेक्स 40 और आई-इंडेक्स 160 (h index 40 and i index 160) तक पहुंच गया है.

Himachal Pradesh Central University
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 12:28 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh Central University) के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल (Vice Chancellor Sat Prakash Bansal) ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में विश्वविद्यालय ने कई नई उपलब्धियां को हासिल किया हैं. कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने गुरुवार को कुलपति सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन ( Press conference in Central Unversity) में कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि विश्वविद्यालय अनुसंधान के क्षेत्र में कई विश्वविद्यालयों को पछाड़ कर एच-इंडेक्स 40 और आई-इंडेक्स तक पहुंच गया है.

उन्होंने कहा कि अगले एक सप्ताह के भीतर विश्वविद्यालय के भवन निर्माण का कार्य शुरु हो जाएगा. इसके लिए लगभग सभी तकनीकी खामियों को दूर कर लिया गया हैं. पहले चरण में अकादमिक भवन और छात्रों के ठहरने के लिए हॉस्टल निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, विश्वविद्यालय के दो कैंपस होंगे और दोनों जगह काम वहुत जल्द काम शुरु किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय देश का पहला विश्वविद्यालय बनकर उभरा है जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाले भारत के अन्य विश्वविद्यालयों के लिए एक आदर्श बन गया हैं. यही वजह है कि अब सीयूएचपी को अन्य चार राज्यों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कराने का जिम्मा सौंपा गया हैं.

बंसल (VC Sat Prakash Bansal) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय इसी सत्र से हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में यूजी और पीजी की पढ़ाई करवाने वाला भी अग्रणी विश्वविद्यालय बन जाएगा. प्रैक्टिकल और थ्योरी भी 50- 50 फ़ीसदी पढ़ाई करने वाला विश्वविद्यालय बनने का श्रेय सीयूएचपी को मिला हैं. उन्होंने कहा कि 9 पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स और 23 सर्टिफिकेट कोर्स भी जल्द शुरू किए जा रहे हैं. ताकि उच्च शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को अन्य विषयों की भी समझ मिल सके. इसमें बुजुर्ग भी पढ़ सकेंगे और इसके लिए यूनिवर्सिटी उनके लिए 130 कोर्स जोड़ने की तैयारी कर रही है.

उन्होंने कहा कि, विश्वविद्यालय ने शत-प्रतिशत बाह्य मूल्यांकन लागू किया हैं. इसके चलते विश्वविद्यालय के कई छात्र यूजीसी नेट, जेआरएफ में भी शामिल हुए हैं. प्रो. बंसल ने कहा कि सीयूएचपी को शोध विश्वविद्यालय और खेल विश्वविद्यालय बनाने की दिशा में भी सराहनीय प्रयास हुए हैं. उन्होंने कहा कि,सीयूएचपी को शोध विश्वविद्यालय और खेल विश्वविद्यालय बनाने की दिशा में भी सराहनीय प्रयास किए गए हैं. विश्वविद्यालय अपनी खुद की खेल अकादमी स्थापित करेगा. उन्होंने कहा कि बिना अधोसंरचना के दो राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताएं कराकर विश्वविद्यालय ने देश भर में अपनी पहचान बनाई हैं.

उन्होंने कहा कि,आज विश्वविद्यालय का अपना गीत है और उगते सूरज का नया लोगो भी विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किया गया हैं. विश्वविद्यालय ने अपना न्यूज़ लेटर “धौलाधार संदेश”भी प्रकाशित करना शुरू कर दिया हैं. कुलपति प्रो. बंसल के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे आज परिसर मे पौधा रोपण का भी कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विशाल सूद, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. आबरीश महाजन, अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुमन शर्मा, प्रॉक्टर डॉ. सुनील ठाकुर और अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे.

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh Central University) के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल (Vice Chancellor Sat Prakash Bansal) ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में विश्वविद्यालय ने कई नई उपलब्धियां को हासिल किया हैं. कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने गुरुवार को कुलपति सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन ( Press conference in Central Unversity) में कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि विश्वविद्यालय अनुसंधान के क्षेत्र में कई विश्वविद्यालयों को पछाड़ कर एच-इंडेक्स 40 और आई-इंडेक्स तक पहुंच गया है.

उन्होंने कहा कि अगले एक सप्ताह के भीतर विश्वविद्यालय के भवन निर्माण का कार्य शुरु हो जाएगा. इसके लिए लगभग सभी तकनीकी खामियों को दूर कर लिया गया हैं. पहले चरण में अकादमिक भवन और छात्रों के ठहरने के लिए हॉस्टल निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, विश्वविद्यालय के दो कैंपस होंगे और दोनों जगह काम वहुत जल्द काम शुरु किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय देश का पहला विश्वविद्यालय बनकर उभरा है जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाले भारत के अन्य विश्वविद्यालयों के लिए एक आदर्श बन गया हैं. यही वजह है कि अब सीयूएचपी को अन्य चार राज्यों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कराने का जिम्मा सौंपा गया हैं.

बंसल (VC Sat Prakash Bansal) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय इसी सत्र से हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में यूजी और पीजी की पढ़ाई करवाने वाला भी अग्रणी विश्वविद्यालय बन जाएगा. प्रैक्टिकल और थ्योरी भी 50- 50 फ़ीसदी पढ़ाई करने वाला विश्वविद्यालय बनने का श्रेय सीयूएचपी को मिला हैं. उन्होंने कहा कि 9 पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स और 23 सर्टिफिकेट कोर्स भी जल्द शुरू किए जा रहे हैं. ताकि उच्च शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को अन्य विषयों की भी समझ मिल सके. इसमें बुजुर्ग भी पढ़ सकेंगे और इसके लिए यूनिवर्सिटी उनके लिए 130 कोर्स जोड़ने की तैयारी कर रही है.

उन्होंने कहा कि, विश्वविद्यालय ने शत-प्रतिशत बाह्य मूल्यांकन लागू किया हैं. इसके चलते विश्वविद्यालय के कई छात्र यूजीसी नेट, जेआरएफ में भी शामिल हुए हैं. प्रो. बंसल ने कहा कि सीयूएचपी को शोध विश्वविद्यालय और खेल विश्वविद्यालय बनाने की दिशा में भी सराहनीय प्रयास हुए हैं. उन्होंने कहा कि,सीयूएचपी को शोध विश्वविद्यालय और खेल विश्वविद्यालय बनाने की दिशा में भी सराहनीय प्रयास किए गए हैं. विश्वविद्यालय अपनी खुद की खेल अकादमी स्थापित करेगा. उन्होंने कहा कि बिना अधोसंरचना के दो राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताएं कराकर विश्वविद्यालय ने देश भर में अपनी पहचान बनाई हैं.

उन्होंने कहा कि,आज विश्वविद्यालय का अपना गीत है और उगते सूरज का नया लोगो भी विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किया गया हैं. विश्वविद्यालय ने अपना न्यूज़ लेटर “धौलाधार संदेश”भी प्रकाशित करना शुरू कर दिया हैं. कुलपति प्रो. बंसल के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे आज परिसर मे पौधा रोपण का भी कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विशाल सूद, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. आबरीश महाजन, अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुमन शर्मा, प्रॉक्टर डॉ. सुनील ठाकुर और अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.