धर्मशाला: धर्मशाला में जहां पहले से ही देश की बड़ी-बड़ी राजनीतिक हस्तियां इन दिनों शिरकत कर रही हैं वहीं, अब अगले महीने की दस तारीख को खुद देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद धर्मशाला पधारने वाले हैं. जी हां, हालांकि उनका धर्मशाला में आगमन बेहद कम समय के लिये हैं, मगर राष्ट्रपति का धर्मशाला आगमन इस जनपद की जनता के लिये अपने आप में ही एक बड़ी बात के तौर पर देखा जाता है.
दरअसल 10 जून को केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश की ओर से अपना छठा दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है, जो कि इससे पहले साल 2019 के सिंतबर महीने में (Central University Himachal Convocation) आयोजित किया गया था. कोविडकाल के बाद इस पर वीराम लग चुका था, मगर इस बार फिर इसे समारोह को भव्य तीरके से शुरू करने के लिये केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतप्रकाश बंसल ने बीड़ा उठा लिया है और उन्होंने कमान संभालते ही सीधे राष्ट्रपति को इसके लिये न्योता दिया और राष्ट्रपति की ओर से भी ये न्योता स्वीकार कर लिया गया है.
कुलपति प्रोफेसर एसपी बंसल ने बताया कि एक बैच के ही डिग्री होल्डर्स को राष्ट्रपति अपने हाथों से डिग्रियां आवंटित कर पाएंगे जिनकी संख्या 585 है और ये सब के सब 2017 बैच के ही छात्र होंगे. इसके अलावा बाकि दो बैचों के छात्रों को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय खेल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी डिग्रियां आवंटित करेंगे. इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर समेत कई अन्य हस्तियां भी दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी. जानकारी के मुताबिक इस दीक्षांत समारोह में तीन बैच की डिग्रियां देय हो चुकी हैं, जिसमें स्वर्ण पदक और पीएचडी डिग्री होल्डर्स शामिल होंगे.