धर्मशाला: केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के राष्ट्रपति पेनपा त्सेरिंग (President of Tibet Penpa Tsering) आज से जर्मनी और बेल्जियम की आधिकारिक यात्रा पर गए हैं. पेनपा त्सेरिंग 19 अक्टूबर तक जर्मनी और बेल्जियम के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान तिब्बत के राष्ट्रपति अपनी दो सप्ताह की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों में फ्रेडरिक नौमन फाउंडेशन के प्रमुख सदस्यों के साथ मुलाकात करने वाले हैं. (Penpa Tsering Official tour) (Belgium Tibet Committee)
इसके अलावा वह तिब्बत सहायता समूहों और सहायता समूहों के साथ भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान पेनपा त्सेरिंग दोनों देशों में तिब्बती समुदायों (Germany Tibet Committee) को भी संबोधित करेंगे और चीन द्वारा तिब्बतियों पर किये जा रहे अत्याचार व चीन की दमनकारी नीतियों पर भी चर्चा करेंगे. इस दौरान पेनपा त्सेरिंग कई गणमान्य लोगों से भी मुलाकात करेंगे और तिब्बत की समस्याओं को लेकर भी चर्चा करेंगे. (Penpa Tsering Visit Germany and Belgium)
उसके बाद तिब्बत के राष्ट्रपति पेनपा त्सेरिंग का स्वीडन में स्थित कुछ प्रतिष्ठित लोगों से मिलने और वहां तिब्बती समुदाय के सदस्यों को संबोधित करने का कार्यक्रम है. यहां पर भी तिब्बत के राष्ट्रपति पेनपा त्सेरिंग चीन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे और तिब्बतियों पर हो रहे अत्याचार पर भी प्रकाश डालेंगे अपनी दो सप्ताह के आधिकारिक यात्रा पूरी होने के बाद 19 अक्टूबर को तिब्बत के राष्ट्रपति पेनपा त्सेरिंग वापस धर्मशाला पहुंच जाएंगे. (Tibet President Penpa Tsering)
ये भी पढ़ें: 10 अक्टूबर को सोलन दौरे पर जेपी नड्डा, शिमला संसदीय क्षेत्र के 2500 जन प्रतिनिधियों से करेंगे बैठक