धर्मशालाः कोरोना महामारी के चलते डाकघर हिमाचल प्रदेश परिमंडल की ओर से प्रथम राज्य (अंचल) स्तरीय वर्चुअल टिकट संग्रहक (फिलैटली) प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रदर्शनी का आयोजन विशेष रूप से तैयार की गई वेबसाइट पर 2 से 7 नवंबर 2020 तक किया जाएगा. प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए हिमाचल व पंजाब फिलाटेलिस्ट अपना पंजीकरण 30 अक्टूबर तक वेबसाइट पर करवा सकते हैं.
प्रदर्शनी में फिलैटली फ्रेम प्रदर्शित करने के लिए शुल्क निर्धारित किया गया हैं. जिसका विवरण वेबसाइट पर देखा जा सकता है. हिमाचल प्रदेश व पंजाब से सम्बन्ध रखने वाले 18 वर्ष की आयु तक के छात्र, जो कक्षा 12वीं तक पढ़ रहे हैं के लिए प्रदर्शनी के दौरान विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. यह वर्चुअल फिलैटली प्रदर्शनी अपनी तरह की प्रथम प्रदर्शनी है व अधिक से अधिक फिलाटेलिस्ट व छात्रों को इसका हिस्सा बनना चाहिए.
वहीं, अधीक्षक डाकघर धर्मशाला एसडी राणा ने कहा कि प्रदर्शनी के दौरान 3 नवंबर को स्टाम्प डिजाइनिंग प्रतियोगिता, 4 नवंबर को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, 5 नवंबर को निबंध लेखन प्रतियोगिता और 6 नवंबर को स्पॉट पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर रहने वाले एक प्रतिभागी को 3 हजार रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले 2 प्रतिभागियों को 1500-1500 रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को एक-एक हजार रुपये का पारितोषक प्रदान किया जायेगा. सभी प्रतियोगिताओं का विषय प्रतियोगिता वाले दिन उपरोक्त वेबसाइट पर ही घोषित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : सरकार ने उद्योगपतियों के कर्ज माफ करने में लुटा दिए साढ़े तीन लाख करोड़: डॉ. सुशांत