ETV Bharat / city

Police Constable Written Exam: 3 जुलाई को होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, कांगड़ा में विभाग ने पूरी की तैयारियां - Police recruitment exam on July 3 in Himachal

हिमाचल प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल की लिखित परीक्षा 3 जुलाई को (Police Constable Written Exam in Himachal) होगी. पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित कराने के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. इस बार कांगड़ा जिले में परीक्षा के लिए 28 केंद्र बनाए गए हैं. एसपी कांगड़ा डॉ. खुशाल शर्मा (SP Kangra Dr. Khushal Sharma) ने कहा कि 27 मार्च को हुई लिखित परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों ने नकल की थी, उन्हें इस परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी.

SP Kangra Dr. Khushal Sharma
एसपी कांगड़ा डॉ. खुशाल शर्मा.
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 5:01 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबलों (पुरुष एवं महिला) और ड्राइवरों के पदों के लिए पूरे राज्य में 3 जुलाई को दोपहर 12 से 1 बजे तक फिर से लिखित परीक्षा (Police recruitment exam ) होगी. परीक्षा को लेकर कांगड़ा पुलिस ने भी पूरी तैयारियां कर ली है. जिला कांगड़ा की बात करें तो महिला, पुरुष कॉन्स्टेबल और चालकों के 293 पदों के लिए उक्त परीक्षा होगी. बता दें कि जिला कांगड़ा प्रदेश का सबसे बड़ा जिला होने के चलते पुलिस लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की संख्या भी अधिक है. लिखित परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई बाधा न हो इसके लिए जिला पुलिस प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी है.

एसपी कांगड़ा डॉ. खुशाल शर्मा (SP Kangra Dr. Khushal Sharma) ने कहा कि 27 मार्च को हुई पुलिस लिखित परीक्षा में किन्हीं कारणों से अब्सेंट रहे अभ्यर्थियों को भी एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अब एब्सेंट रहे अभ्यर्थी भी फिर से पुलिस की लिखित परीक्षा दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि 27 मार्च को हुई लिखित परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों ने नकल (Himachal Police Paper Leak) की थी, उन्हें इस परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी. इस परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी हिस्सा ले पाएंगे, जिन्होंने पहले परीक्षा दी थी या जो किन्हीं कारणों से परीक्षा में अब्सेंट पाए गए थे.

पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए कांगड़ा में 28 केंद्र: पुलिस प्रशासन की मानें तो इससे पहले यह परीक्षा 27 मार्च को आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक होने के कारण प्रदेश सरकार ने इसे रद्द कर दिया था. 27 मार्च को हुई पुलिस लिखित परीक्षा के लिए जिला कांगड़ा में 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, लेकिन अब कि बार जिला पुलिस प्रशासन ने 28 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. इसके अतिरिक्त 3 जुलाई को दोपहर 12 से 1 बजे तक होने वाली पुलिस लिखित परीक्षा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं.

ऐसे एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं अभ्यर्थी: अभ्यर्थी अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर और लॉगिन आईडी पर अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. इसके बावजूद यदि अभ्यर्थी को अपना एडमिट कार्ड प्राप्त करने में कोई दिक्कत आती है तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जानकारी प्राप्त कर सकता है. जानकारी के अनुसार पुलिस की लिखित परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को अपने-अपने परीक्षा केंद्रों में ठीक 3 घंटे पहले पहुंचना जरूरी होगा.

अभ्यर्थियों के लिए निर्देश: परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे पहले इसीलिए पहले बुलाया गया है, ताकि पुलिस द्वारा परीक्षा केंद्रों में पहुंचे अभ्यर्थियों की सही तरीके से चेकिंग की जा सके. वहीं, अभ्यर्थियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने साथ अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो, एक पेन, क्लिपबोर्ड साथ लेकर आएं. इसके अलावा कोई भी अभ्यर्थी अपने साथ कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर न आएं.

ये भी पढ़ें: राजस्थान की तर्ज पर हिमाचल में भी आईपीसी की धारा 420 में संशोधन की जरूरत: डीजीपी संजय कुंडू

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबलों (पुरुष एवं महिला) और ड्राइवरों के पदों के लिए पूरे राज्य में 3 जुलाई को दोपहर 12 से 1 बजे तक फिर से लिखित परीक्षा (Police recruitment exam ) होगी. परीक्षा को लेकर कांगड़ा पुलिस ने भी पूरी तैयारियां कर ली है. जिला कांगड़ा की बात करें तो महिला, पुरुष कॉन्स्टेबल और चालकों के 293 पदों के लिए उक्त परीक्षा होगी. बता दें कि जिला कांगड़ा प्रदेश का सबसे बड़ा जिला होने के चलते पुलिस लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की संख्या भी अधिक है. लिखित परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई बाधा न हो इसके लिए जिला पुलिस प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी है.

एसपी कांगड़ा डॉ. खुशाल शर्मा (SP Kangra Dr. Khushal Sharma) ने कहा कि 27 मार्च को हुई पुलिस लिखित परीक्षा में किन्हीं कारणों से अब्सेंट रहे अभ्यर्थियों को भी एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अब एब्सेंट रहे अभ्यर्थी भी फिर से पुलिस की लिखित परीक्षा दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि 27 मार्च को हुई लिखित परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों ने नकल (Himachal Police Paper Leak) की थी, उन्हें इस परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी. इस परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी हिस्सा ले पाएंगे, जिन्होंने पहले परीक्षा दी थी या जो किन्हीं कारणों से परीक्षा में अब्सेंट पाए गए थे.

पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए कांगड़ा में 28 केंद्र: पुलिस प्रशासन की मानें तो इससे पहले यह परीक्षा 27 मार्च को आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक होने के कारण प्रदेश सरकार ने इसे रद्द कर दिया था. 27 मार्च को हुई पुलिस लिखित परीक्षा के लिए जिला कांगड़ा में 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, लेकिन अब कि बार जिला पुलिस प्रशासन ने 28 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. इसके अतिरिक्त 3 जुलाई को दोपहर 12 से 1 बजे तक होने वाली पुलिस लिखित परीक्षा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं.

ऐसे एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं अभ्यर्थी: अभ्यर्थी अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर और लॉगिन आईडी पर अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. इसके बावजूद यदि अभ्यर्थी को अपना एडमिट कार्ड प्राप्त करने में कोई दिक्कत आती है तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जानकारी प्राप्त कर सकता है. जानकारी के अनुसार पुलिस की लिखित परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को अपने-अपने परीक्षा केंद्रों में ठीक 3 घंटे पहले पहुंचना जरूरी होगा.

अभ्यर्थियों के लिए निर्देश: परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे पहले इसीलिए पहले बुलाया गया है, ताकि पुलिस द्वारा परीक्षा केंद्रों में पहुंचे अभ्यर्थियों की सही तरीके से चेकिंग की जा सके. वहीं, अभ्यर्थियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने साथ अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो, एक पेन, क्लिपबोर्ड साथ लेकर आएं. इसके अलावा कोई भी अभ्यर्थी अपने साथ कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर न आएं.

ये भी पढ़ें: राजस्थान की तर्ज पर हिमाचल में भी आईपीसी की धारा 420 में संशोधन की जरूरत: डीजीपी संजय कुंडू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.