ETV Bharat / city

फल व सब्जियों की दुकानों पर पुलिस ने दी दबिश, रेट लिस्ट की जांच - fruits shop rate list

ज्वालामुखी में शनिवार को पुलिस ने फल व सब्जियों की दुकानों पर दबिश देकर रेट लिस्ट की जांच की. डीएसपी तिलक राज शांडिल ने कहा कि कार्रवाई के दौरान दुकानदारों द्वारा लगाए गए दाम सही पाए गए हैं.

Police checks rate list of vegetables in Jwalamukhi
रेट लिस्ट की जांच ज्वालामुखी
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 3:28 PM IST

ज्वालामुखी: उपमंडल ज्वालामुखी में शनिवार को पुलिस ने फल व सब्जियों की दुकानों पर दबिश देकर रेट लिस्ट की जांच की. पुलिस की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया और सभी अपनी रेट लिस्ट दुकानों के बाहर चिपकाने में जुट गए.

डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी मनोहर चौधरी, एएसआई बलदेव राज शर्मा, हेड कांस्टेबल यशपाल व अन्य पुलिसकर्मियों ने तय दामों से अधिक दाम वसूलने की लगातार आ रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए ये कार्रवाई की. इस बीच पुलिस ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि वह तय दामों पर ही सब्जियां व फल बेचे.

Police checks rate list of vegetables
पुलिस ने की रेट लिस्ट की जांच

डीएसपी तिलक राज शांडिल ने कहा कि कार्रवाई के दौरान दुकानदारों द्वारा लगाए गए दाम सही पाए गए हैं. हालांकि, कुछ दुकानों में दाम थोड़े आगे पीछे थे जिन्हें प्रशासन ने रोजाना जारी किए गए दामों की लिस्ट दी है. दरअसल दुकानों में रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य है. इसके बावजूद कुछ दुकानदार रेट लिस्ट नहीं लगवा रहे हैं जिसके खिलाफ पुलिस ने अब इन दुकानदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

Police checks rate list of vegetables in Jwalamukhi
फल व सब्जी की रेट लिस्ट

शनिवार को सब्जी व फलों के दाम

प्रशासन द्वारा जारी किए रेट लिस्ट के तहत शनिवार को शहर में आलू 25 रुपये व प्याज का दाम 40 रुपये रहा. इसी तरह टमाटर 35, लहुसन 149, अदरक 105, शिमला मिर्च 63, खीरा 21, हरा मटर 63, फूलगोभी 31, बन्द गोभी 17, बैंगन 42, कद्दू 28, मूली 17, पालक 17, हरी मिर्च 63, भिंडी 42, कटहल 70 रुपये प्रति किलो रहा.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, करेला 44, फ्रासबीन 31, तोरी 63 व गाजर का दाम 31 रुपये रहा. इसी तरह फल में केला 67 रुपये दर्जन, अनार 124 रुपये प्रति किलो, मौसमी 50, अंगूर 112, कश्मीरी सेब 99, पपीता 68, संतरा 81 व किन्नू 56 रुपये प्रति किलो रहा.

ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकार प्रवासी मजदूरों का रख रही ख्याल, एडवांस उपलब्ध करवाया 2 महीने का राशन: सरवीण चौधरी

ज्वालामुखी: उपमंडल ज्वालामुखी में शनिवार को पुलिस ने फल व सब्जियों की दुकानों पर दबिश देकर रेट लिस्ट की जांच की. पुलिस की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया और सभी अपनी रेट लिस्ट दुकानों के बाहर चिपकाने में जुट गए.

डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी मनोहर चौधरी, एएसआई बलदेव राज शर्मा, हेड कांस्टेबल यशपाल व अन्य पुलिसकर्मियों ने तय दामों से अधिक दाम वसूलने की लगातार आ रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए ये कार्रवाई की. इस बीच पुलिस ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि वह तय दामों पर ही सब्जियां व फल बेचे.

Police checks rate list of vegetables
पुलिस ने की रेट लिस्ट की जांच

डीएसपी तिलक राज शांडिल ने कहा कि कार्रवाई के दौरान दुकानदारों द्वारा लगाए गए दाम सही पाए गए हैं. हालांकि, कुछ दुकानों में दाम थोड़े आगे पीछे थे जिन्हें प्रशासन ने रोजाना जारी किए गए दामों की लिस्ट दी है. दरअसल दुकानों में रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य है. इसके बावजूद कुछ दुकानदार रेट लिस्ट नहीं लगवा रहे हैं जिसके खिलाफ पुलिस ने अब इन दुकानदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

Police checks rate list of vegetables in Jwalamukhi
फल व सब्जी की रेट लिस्ट

शनिवार को सब्जी व फलों के दाम

प्रशासन द्वारा जारी किए रेट लिस्ट के तहत शनिवार को शहर में आलू 25 रुपये व प्याज का दाम 40 रुपये रहा. इसी तरह टमाटर 35, लहुसन 149, अदरक 105, शिमला मिर्च 63, खीरा 21, हरा मटर 63, फूलगोभी 31, बन्द गोभी 17, बैंगन 42, कद्दू 28, मूली 17, पालक 17, हरी मिर्च 63, भिंडी 42, कटहल 70 रुपये प्रति किलो रहा.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, करेला 44, फ्रासबीन 31, तोरी 63 व गाजर का दाम 31 रुपये रहा. इसी तरह फल में केला 67 रुपये दर्जन, अनार 124 रुपये प्रति किलो, मौसमी 50, अंगूर 112, कश्मीरी सेब 99, पपीता 68, संतरा 81 व किन्नू 56 रुपये प्रति किलो रहा.

ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकार प्रवासी मजदूरों का रख रही ख्याल, एडवांस उपलब्ध करवाया 2 महीने का राशन: सरवीण चौधरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.