धर्मशालाः कारगिल विजय दिवस को आज 21 साल पूरे हो गए हैं. 1999 में आज ही के दिन भारतीय सेना ने इस युद्ध में विजय हासिल की थी, जिसके बाद हर वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है.
धर्मशाला के राज्य युद्ध स्मारक समिति के अध्यक्ष कर्नल कुंवर कमलजीत सिंह डडवाल ने कहा कि आज खुशी का दिन है, लेकिन इस खुशी के साथ थोड़ा उदास भी हूं, क्योंकि आज ही के दिन बहुत सारे सैनिक जवानों ने शहादत दी थी. इसके बाद उन्होंने शहीद हुए सभी जवानों को श्रद्धांजलि दी.
डडवाल ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से आज के दिन कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया. बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने आज से ठीक 21 साल पहले भारत की सीमाओं पर घुसपैठ की थी. दोनों सेनाओं के बीच काफी दिनों तक युद्ध चला रहा. 26 जुलाई 1999 को कारगिल की चोटी पर भारतीय सेना ने विजय हासिल की थी, जिसके बाद हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. साथ ही शहादत पाने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. इस मौके पर धर्मशाला के राज्य युद्ध स्मारक पर बहुत से लोगों ने आकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
ये भी पढ़ें : विजय दिवस स्पेशल: विजय पताका में चमक रहा है हिमाचल के 52 जांबाजों का पवित्र लहू